तुम क्या लेके आए थे ।
तुम क्या लेके जाओगे।
सायद ये मायने न रखे।
पर तुम क्या छोड़ कर जाओगे।
इस दुनिया में ये मायने रखता है।
( आपकी कोनसी शिख हे जो अपने
समाज, परिवार, मित्रो, अपने बच्चो को
दी। ये मायने रखता है।)
(जिससे उनके जीवन में गुणों में वृदि हुई )
- Sayar ke Alfaaz
11 JAN 2019 AT 13:39