Shreyash Rathi  
31 Followers · 15 Following

read more
Joined 12 April 2018


read more
Joined 12 April 2018
21 MAR AT 23:50

कभी यूंही बेवजह बाघी बन जाता हूं ,
अपना फलसफा समेट बैरागी बन जाता हूं ;
बेफिजूल की हर लागी छोड़
अपने ही फसाने का अनुरागी बन जाता हूं....!!

-


23 DEC 2024 AT 20:26

मेहनत मनसुबा हो चुकी हैं,
राहे जो जुदा हो चुकी हैं ;
क्या बतलाऊं मैं तुम्हें बेखुदी का सबब,
मेरे लिए वो खुदा हो चुकी हैं....!!

-


5 NOV 2024 AT 23:04

Andhera kyu na ho mohtaaj roshni ka ,
Aakhir uska zikr bhi
roshni ke abhaav mein hota hai ;
Iklauti lau kyu na ho sartaaj ummeed ki ,
Andhiyaare se har waqt jeetna
uske swabhaav mein hota hai....!!

-


3 AUG 2024 AT 15:45

शायद बातों को अपनी कामिल नहीं कर पाया ,
खुदकी बात रखने के काबिल नहीं कर पाया ;
तवज्जु दे दी जज़्बातों को थोड़ी सी ज्यादा ,
फिर उनको हद्द में काबु ये दिल नहीं कर पाया....!!

-


25 APR 2024 AT 22:01

कुछ दीवानगीयाँ किस्मत को मज़बूर कर देती हैं ,
सपने और हक़ीकत के फ़ासलो को दूर कर देती हैं ;
साजिशे रचना तो फितरत ही हैं उस कायनात की ,
गहरे तमस को भी पल में नूर कर देती हैं....!!

-


23 APR 2024 AT 22:57

जिन्हें हर छोटी मोटी बातों से फर्क पड़ता हैं ,
यकीनन ऐसे जज़्बातों को संभालना नर्क लगता हैं ;
मायूस हो जाते हैं वो लोगों का अजनबी रवैय्या देख ,
खामोशी ही समझदारी यही इकलौता तर्क लगता हैं....!!

-


27 MAR 2024 AT 19:41

कुछ सबक यूँ मिले
कुछ यूँ हुए बेबाक ,
जुस्तजू छोड़ मंज़िल की
रूह-ए-मंजर की फिराक....

-


17 MAR 2024 AT 1:04

कहीं मैं अपनी ही कला का
कातिल ना बन जाऊ ,
जिसमें मुझे माहिर होना था
उसी में जाहिल ना बन जाऊ ;
ऐ काम, इतना भी खुदमें
मुझे मशगूल ना कर ,
कि सागर सा असीमित रखना था जिसे
उसी खूबी का साहिल ना बन जाऊ....

-


23 NOV 2023 AT 13:13

Sometimes you fall in place,
Sometimes you falter....
Sometimes you can't adjust,
Sometimes you alter....
Sometimes you find a shade,
Sometimes you become the shelter....
Sometimes you are mediocre,
Sometimes you are the belter....

In between so many sometimes ;
There will be times
When you ll crave for clarity ,
You ll somehow hold onto sanity....
But in those times stick with the process
And blindly trust the almighty....!!

-


3 JUL 2023 AT 11:38

इस मौसम की गुस्ताखियाँ अबतक ना मैंने जानी हैं ,
बरसाता हैं ये जज़्बात या सिर्फ बरसाता पानी हैं ??

-


Fetching Shreyash Rathi Quotes