वक्त गुज़र जायेगा।
लोग कहानियां बन जायेंगे।
बातें भुला दी जाएगी।
बस रहे जाती है यादें।
पूरी जिंदगी साथ निभायेगी
कुछ खास यादें।-
Shraddha Shah on fb
shraddhavyasshah on ista
वक्त गुज़र जायेगा।
लोग कहानियां बन जायेंगे।
बातें भुला दी जाएगी।
बस रहे जाती है यादें।
पूरी जिंदगी साथ निभायेगी
कुछ खास यादें।-
तो
मंजिलों से ज़्यादा
रास्ते और खुद
पर ऐतबार रखे।
आपका
खुदा भी राहबर बनेगा।-
हर कहानी में हम किसके लिए कमल
तो किसके लिए कीचड़ होंगे।
दुनिया के इस तालाब में
दोनों साथ नज़र आयेंगे आपको।-
ही तो
ख़्वाब,खुशी,दर्द,
मोहोब्बत, इल्जाम, इज़हार
जूनुन ये सब समझा है।-