सुबह तुम्ही से है और हर शाम तुम्ही से ,
जिंदा तो हूँ मैं , मेरी हर साँस तुम्ही से ।
मोहब्बत है तुमसे बे-इंतिहान मुझे ,
मैं तुम्ही से हूँ , और मेरी हर बात तुम्ही से ।-
shook Riya
(ShookRiya©™Dr Riya Kumar)
209 Followers · 64 Following
Follow me on Instagram
☝️
☝️
Joined 27 March 2017
20 MAR 2024 AT 22:59
21 JUN 2021 AT 3:47
कमज़ोर मैं तो नहीं,
शायद तुम्हारा नज़रिया होगा।
मुझसे पहले, खुद का अक्स ज़रा देख ले,
कुछ कसूर तो तेरा भी होगा।-
28 MAR 2017 AT 21:59
राहों पर चले थे,
मंजिलों की तरफ।
राहें ही इतनी खूबसूरत थी,
कि मंजिलें ही भूल गए।-
29 JUN 2021 AT 18:35
जीत गई उनके अंदर की हैवानियत आज,
जो हमें इंसानियत का पाठ पढ़ाया करते थे।-
13 JUN 2021 AT 2:44
A day without Sun,
A sky without moon,
A pole without Star,
& A person without Breath.
-
13 JUN 2021 AT 2:41
छाता जो खोला था, उस दिन मैंने तेरे प्यार में,
बरसात जो आई थी तेरी मेरी मोहब्बत के इकरार में।-
11 JUN 2021 AT 0:08
कुछ चीज़ों को आज तक संभाल रखा था,
क्योंकि वो तुम्हारी याद दिलाती थी।
आज उन्हीं चीजों को जाने दिया,
क्योंकि वो अब तक तुम्हारी याद दिलाती थी।-