Shõbha Vêrma   (Shbh)
67 Followers · 12 Following

Insta ID : shbh06
Joined 23 August 2017


Insta ID : shbh06
Joined 23 August 2017
23 NOV 2024 AT 14:46

बातें तो नहीं होती हैं उससे अब,
लेकिन बातें में रोज किया करती हूँ उससे अब भी |

-


1 SEP 2023 AT 22:19

पूरा जीवन ही झोंक दिया चूल्हे में उसने, ऐसे हि माँ के हाथ के बने खाने में स्वाद नहीं आ गया...

-


29 JUL 2023 AT 8:04

हाँ तैयार हूँ मैं,
पिछड़ी सोच के इतर बेरोजगार के साथ घर बसाने को.
क्या वो बेरोजगार तैयार है?
पित्रसत्तात्मक बेड़ी के इतर
मेरे परिवार में शामिल हो मेरा घर, परिवार, बच्चे, चूल्हा
संभाल कर मेरे माँ बाप की सेवा करने के लिए ?
वही काम जो सदियों से स्त्रियां करती आयी हैं उनके लिए !!

-


20 FEB 2023 AT 10:45

Be a
"Goal Digger"
Instead of
"Gold Digger"

-


11 FEB 2023 AT 1:06

शादीशुदा था...
इसलिए जाने दिया,
कुंवारा होता...
तो बाहों में होता 🥲

-


25 DEC 2022 AT 10:28

खुद से ही रूठी हुई हूं मैं !
मनाऊं कैसे?

-


25 DEC 2022 AT 0:17

नहीं जरूरत है अब
किसी की मुझे |
मैं ही काफी हूं
"खुद को बर्बाद"
करने के लिए ||

-


9 DEC 2022 AT 2:58

हर बार इस एकतरफा
के दर्द में दिल बोल उठा
"अब बस" |
और हर बार फिर
एक 'आस' में
यही दिल बोल उठता है
"बस, एक आखिरी बार ...

-


2 DEC 2022 AT 2:58

गलत!
आखिर ठहराऊं भी तो किसे,
तुझे या मुझे ?
अरे ! छोड़िए जनाब...
परिस्थितियां ही गलत थी||

-


28 SEP 2021 AT 0:11

Life is like a water of river,
Live like that flow.
यात्रा करते रहे तो नए नए जिंदगी के रोचक
पड़ाव आते रहेंगे,
लेकिन जहां भी आप अटक गए,
समझ लो वहीं पर भटक गए!

-


Fetching Shõbha Vêrma Quotes