कुछ इस तरह उतरना है मुझे दुनिया की रूह में
के मरके भी इस जहाँ से मैं जाना नहीं चाहता..
सब कुछ खो दिया तब हासिल किया है खुद को
खुदा से अब कुछ भी मैं पाना नहीं चाहता !!-
कुछ बातें अधूरी हैं मेरी
कुछ ख़्वाब पुराने लगते हैं,
एक इश्क़ मुक़म्मल होने को
हमे लाख ज़माने लगते हैं..
जिस राह पे हम को छोड़ चले
हम बैठे अब तक सोच रहे..
क्या यही है ईल्म मोहब्बत का
के ज़ज़्बात ठिकाने लगते हैं !!
(self-written)-
अगर दुआ में भगवान को ही माँग लिया..
तो फ़िर भगवान से क्या माँगूँगा !!-
Sometimes we love a wrong person and then we think "how could i love a person with such mean intentions"
but, don't ever think this way
you are having love inside so you were able to give it..you are kind, honest, and you have an aptness to care for people
even for 1 minute, don't focus on how they treated you..you have an ocean of love inside you and that makes you a person of golden heart and this world is in a great need of a beautiful human like you !!!-
उसकी दीवारों पे बँधे
कुछ मन्नती धागे कहते हैं..
के वो भी कहीं किसी का खुदा रहा होगा !!
(self-written)-
It's fine to be alone just for now just for a little peace in your life, give yourself some space some time to heal and soon enough all your broken pieces will find a way back to home
people leave and it's universal and it is the only thing they do..scream or cry if you want, people who hurt you will come back one day but you will be a different person then, just forgive it's all you can do but don't let their hurtings define you
1 DAY YOU WILL LEARN THE DIFFERENCE OF HOLDING ON AND LETTING GO !!-
कुछ नज़रों में गलत हुए
कहीं दिल का वहम हुआ..
उन आखों में सारी उम्र ठहरे ठहरे रहे हम !!
(self-written)-
देश की समस्त बहनों को नमन करता हूँ जिनके भाई सरहदों पर देश की रक्षा कर रहें हैं ताकि हम अपना त्यौहार खुशी से मना सकें..
जय हिंद !!-
अपने टैलेंट का प्रमाण पत्र लेकर सोसायटी में झंडा गाड़ने निकले हो? दांत चियार के टें बोल जाओगे पहले सही व्यक्तित्व के समक्ष दांत निपोरना सीखो...
ज्यादा इम्पोर्टेंट है तुम किसको जानते हो, किसको पहचानते हो, कौन तुमको जानता है, कौन तुमको मानता है...
किसका बीवी बच्चा तुम्हारा फैन है, और बड़े घर की कन्या पटाने वाला फंडा तो हैय्ये है
इसको कहते हैं पैंतरा !!-