यादों ने ली हैं करवटें अब तोह ,
शायद दिल के घाव भरने शुरु हुए हैं!-
Shikha Baldev
356 Followers · 365 Following
I need ticket to land,where Age,Gender,Physique nothing matters....No name and authority..... read more
Joined 2 November 2018
29 NOV 2021 AT 0:14
18 OCT 2021 AT 12:57
~एक ज़िक्र~
उसने यूहीं पूछा की ,
बताओ आपकी पसंदीदा किताब कोनसी हैं !?
और में ,
उसकी आँखों को देख कर खामोश हो गई ...-
14 AUG 2021 AT 10:41
वैसे ,
किताबें तो
तुम्हारा पहला इश्क था ना ?
तो एक बार
हमें भी पढ़ लेते ,
सिर्फ सारांश सी जगह
तो चाहती थी में !-
4 AUG 2021 AT 11:47
ऐ खुदा,
दिल देना तो प्रकृती जैसा,
चाहे गम में हो या ख़ुशी में
बस सुकून की ही महेक दे।-
8 JUN 2021 AT 20:18
कर ली हैं अब अकेलेपन से दोस्ती ,
और हाँ,अब यूहीं मनों मन
मुस्कुरा लेती हूँ ,
यादों की परछाई से!-
8 JUN 2021 AT 20:07
माना कि हम
शिकायत नहीं करते,
पर आप को तो
समज जाना चाहिए था,
कि तकलीफ हमें भी तो हुई है!-
21 MAY 2021 AT 13:49
अभी तो
पुराने जख्मो का सवेरा
हुआ भी नहीं था,
और तुम फिर से ददॅ ले आई!-
3 MAY 2021 AT 1:59
जैसे दिल में अभी भी है कहिं
वो बचपन का शौर ,
बस , गूम तों है सिर्फ
वो मासूमियत भरी मुस्कान ।-