जिनके होने से होती थी
घर में रौनक,,, ।
आज वही घर में
मेहमान बन कर आते है,,,, ।।-
Instagram I'd -shiitlkttaare
लिखें कोरे कागज़ मे अनकहे जज़्बात है,,
मेरी इस किताब में छुपे बड़े गहरे राज़ है,,-
मिले हो हमे ऐसे,
जैसे प्यासी जमीं को आसमां मिल गया हो,,
कुछ नही था जिन्दगी में तुम से पहले
तुम जो मिले,
तो ऐैसा लगा की बेजान जिन्दगी
को जान मिल गई हो...-
आज कल मेरी हालत तो देखो,,,
मुझे याद तो सब कुछ है,,,
पर याद कुछ भी नहीं,,,-
कल रात उनसे मुलाकात हुई,,
एक दूजे की नई शुरुआत हुई,,
खोये खोये से थे वो तन्हा अकेले,,
उनसे बीते लम्हों की कुछ बात हुई,,
कहते कहते रुक गए थे वो,,
अधूरी मोहब्बत की कोई बात हुई,,
हर साँस उनकी सिसकी भरे "शीतल"
शायद अधूरी रही उनकी कोई रात हुई,,
देखने मे कोरे कागज़ से थे वो,,
पर रंगीन मौसम की उन पर बरसात हुई,,
-
मेरे अन्तर्मन की विरह को समझने वाले तुम कौन हो..
बेरंग सी इस दुनियाँ में रंग भरने वाले तुम कौन हो..
कोई कलाकार हो या कोई इश्कबाज़ हो,,
मेरे दिल पर राज़ करने वाले,बताओ तुम कौन हो...-
कल के चक्कर में आज गवा दिया,,
कल आया तो आज गवा दिया,,
इसी आज कल के चक्कर में
पुरा जीवन गवा दिया..-
कर लो दृढ़ संकल्प सभी
इस देश को हमे बचाना है,,
इस अदृश्य दुश्मन को हमें,
मिलकर हराना है,,-
शीतल लहर सागर की,,
सागर के साथ बहती हूँ,,
प्रेमरस सागर भरा,
सागर की प्यास मैं बुझती हूँ,,
सागर से बनूँ सागर मे मिलूँ
बस इतनी सी ख्वाइश रखती हूँ,,-