साथ तेरे हाथों में हाथ लिए चलता रहूंगा में
बस यूं ही प्यार करता रहूंगा में-
बात निकलेगी तो दुनिया सुनते बराबर नीलाम करेंगी
बात नहीं करी तो तुम्हारी दुनिया नीलाम हो जाएगी-
वक्त का इंतजार न करें
वक्त किसी के लिए नहीं रुकता
अरे , इंतजार करना हे तो प्यार का करो
प्यार कभी रुकता हे , कभी नहींं ।-
वक्त न जाने क्या होगा हमारा
जमाना नें बदल दिया वक्त हमारा
अब तो लगता हे की जिंदगी ने बेइज्जत किया
कमबख्त आज किसी ने गुलाब ही नहीं दिया-
मोहब्बत क्या तुम मोहब्बतें करो
हां यह जरूर ध्यान रखना कि करना मुझसे ही हैं ।-
कभी हमारे पीछे लगी पुलिस ।
कभी हमारे पीछे लगे गुंडे ।
जब की हम हे सीधे - साधे बंदे ।-
भरोसे ने बदल दिया वक्त को ।
ज़माने ने बदल दिया हमारे भरोसे को ।
फिर भी हर वक्त ज़माने गुजर रहे हे भरोसे पे ।-
वक्त बदल जाएगा , नागरिकता का अधिकार
वतन के नाम , ये अधिकार भी कुर्बान-
न इनटेंशन हो , न हो कोई टेंशन
देखते हैं इस चुनाव में किसको मिलती हे जीत
और
किसको मिलती हे सिर्फ अटेंशन-