Dear Future Wife
आज दोस्ती वाले दिन भी तुम याद हो मुझे,
क्योंकि दोस्ती का एक समानार्थी शब्द "Partner" भी तो होता है।-
होली आई और चली गई,
बस इतना सा मलाल रह गया,
उसके गाल भी रंग गए उधर,
और मेरे हाथों में गुलाल रह गया...-
मेरे किसी चाहने वाले से किसी मुझे चाहने वाले ने कहा:-
"जब वो बदल गया है, तो मैं उसकी बातों का भला क्यों जवाब दूं..."-
उसने मेरे मुंह पर हाथ रखकर कहा था कि ऐसी बात नहीं करते,
मैंने तो बस इतना ही कहा था कि अब कहीं अकेले जाना चाहता हूं
उसको बताना था कि बात दुनिया छोड़ कर जाने की नहीं की मैंने,
उसको बताना था कि उसको ही मैं अपनी दुनिया बताना चाहता हूं...-
बुरा लगता है न, जब वो शख़्स आपकी Call नहीं उठाता, जिसका Call तीसरी बार पुर्रुप पुर्रूप करने से पहले उठा लेते हैं आप....?
-
तुम्हारा यूं दिखते ही ओझल हो जाना, एक
कभी न मिलने के वादे जैसा है,
सच पूछो तो ये अच्छा खासा दिखता लड़का,
आधे में से भी आधे जैसा है...-
और फिर एक दिन किसी का कॉल आता है, ये बताने के लिए कि
"अरे भाई सुन, अभी उसको देखा, यहां पर। आ जा तू भी देख ले। काफी दिन हो गए होंगे तुम्हें उसको देखे हुए। जल्दी आ तब तक मैं इसको follow करता हूं।"
और फिर आपको पता चलता है कि दोस्तों के रूप में आपने जो कमाया है, वो अच्छे अच्छों को मिलना मुश्किल है।-
मेरे रकीबों के लिए मैं भी रकीब होता मगर,
वो तो ख़ैर है के मैं दूर हूं, इश्क़-ए-बला से...-
तुम्हें लगता होगा बड़ा ही प्यारा नाम है, पर...
यहां "शबनम" होने का मतलब भी 'सब नम' होना है...-
कुछ आस्तीन के साँपों को भी आज नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.....
दूध का क्या है, वो तो पूरा मलाई चट कर रहे होंगे कहीं 😂😂-