सब कुछ भगवान के भरोसे और नसीब के भरोसे नहीं होता,
--
कुछ आपके कर्म, साफ़ नियत, और आपकी मेहनत के भरोसे होता है।-
27 SEP AT 7:39
24 SEP AT 19:05
अगर रिश्तों को लाजवाब बनाना है,
तो
जवाब देने बंद करने पढ़ते हैं।।-
30 AUG AT 7:55
ख़ामोशी को अपनाओ,
समय स्वयं ही जवाब लाएगा,
अर्थात
कुछ सवालों के जवाब मौन में छिपे हैं,
क्योंकि समय हर राज़ से पर्दा उठाएगा।
-
26 JUL AT 23:53
किरदार खूबसूरत होना चाहिए,
चेहरे की खूबसूरती समय के साथ ढल जाती है।।-
1 JUL AT 8:31
जो चीज हमारे हाथ में नहीं,
और
जो हमारे काबू में नहीं,
उसका चिंतन करना व्यर्थ है।।-
20 JUN AT 8:37
शुक्रिया आप सभी का मेरी कला को सहाराने और पसंद करने के लिए दिल से शुक्रिया...।।
-