सफर करना है
उस मुकाम तक
जहाँ इंतजार में है
चाँद तारे
आखिरी सफर है
किसी की तलाश में-
हम इशारे समझ जायेगें
आँखों में समुंदर है
लहरे निशब्द है
लफ्जों की क्या जरूरत है
जब जुबान पर सिमटी
हई अल्फाज़ है
-
आखिर लौट आए वो
इंतजार में गुजरा है
आशाओं के कईं पल
आँखें भी थक गई है
राह निहारते निहारते
आखिरी पल है
चंद सासें बाकी है
ये मिलन भी आखिरी है।
-
moon appeared
like a new bride
slowly, steadily
between the branches
wearing veil of clouds
in my insomniac eyes
a blurry image appeared
and a story unfolded-
"वो साथ था तो हर खुशी जुटाई थी,
उसके चेहरे की हँसी में ही खुद की रौशनी पाई थी।
अब जब रिश्ता ही काग़ज़ों में सिमट गया,
तो हर माह की किस्तों में ज़िंदगी बिकती दिखाई दी..."-
DRIFTING AWAY
In this unpredictable life
when your own drift away
for some reason
or no reason at all
so, too many sacrifices
to your own
goes in vain
a lesson learnt very late
affection is painful indeed-