29 DEC 2020 AT 18:55

किताबों में
जब भी पढ़ने बैठती हुँ
एक अलग दुनियां में चली जाती हुँ
पन्नो में छुपे हुए अल्फ़ाज़
मुझे कुछ इस तरह
जकड़ कर रखते हैं
कुछ देर के लिए
उन्हीं की हो कर
रहे जाती हुँ।

- Shamim Merchant