किए
एक ज़माना गुज़र गया
पर अब तेरी मौजदगी की
जुस्तजू नही है बाकी
जबसे तेरी कब्र पर फूलों को सुकते देखा
तबसे.....हर आहट में
दिल कि हर धड़कन में
आँखों से बहते हर आंसू में
और मेरी हर मुस्कुराहट की वजह
बस तू ही तू......हर जगह है।- Shamim Merchant
22 OCT 2020 AT 9:28