29 JUN 2019 AT 10:12

सबको हैप्पी ending पसंद है , है ना
पर ऐसा हमेशा थोड़ी न होता है।
लेकिन इस बार उम्मीद करता हूं ,अब जब तुम किसी से मिलो और,,,
जब उसको हमारे बारे में सुनाओ तो माहौल खुशी का हो।
तुम्हारी दुनिया जितनी normal ,जितनी आम हुआ करती थी , एक बार फिर से वैसी हो जाये।
Uff ये दुनिया.....

- Shailendra Tripathi