♥️ मातृत्व का अर्थ ♥️
मातृत्व शब्द का अर्थ तभी समझ आया
जब स्वयं मां बनने का सौभाग्य मैंने पाया
त्याग, क्षमा, धैर्य आदि हैं जो मां के विशेषण
आज करती हूं मैं स्वयं पर इनका विश्लेषण।
क्या इन गुणों को कर पायी हूं स्वयं में समाहित
चूंकि सब कहते हैं, मां होना है इन गुणों के बिना अर्थरहित
मैं मां हूं, पर मैं सब अच्छा बुरा नहीं जानती
मैं स्वयं के लिए कोई उपाधि भी नहीं मांगती
मैं तो केवल संतान का चहुं ओर से हित हूं चाहती।
मुझे 'अच्छी मां' बनने की होड़ में शामिल नहीं होना है
मुझे तो संतत्व से हर दिन कुछ नया सीख, मातृत्व को पोषित करना है,
स्वयं की सकारात्मक संकल्पशक्ति के लिए,
सृजनात्मक विचारशीलता के लिए
शुभ कर्म परायण रहने के लिए
संतान के जीवन में मंगल लाने के लिए
उसके सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए!- Neha 'विश्रुत'❇️
12 MAY 2019 AT 20:54