तेरे बदल जाने का गम नहीं मुझे ,
में अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ ।-
अंततः आप ही दोषी निकलेंगे,
हर उस रिश्ते के जिनसे आपने निःस्वार्थ प्रेम किया..।।-
तमाशा देखने का मजा तब आता है
जब माहौल अपने खिलाफ हो
और अपने किसी और के साथ हो . .-
एक समझदार और सच्चे इंसान को उम्र भर
केवल एक ही बात से ठगा जाता है...
’तुम तो समझदार हो, तुम्हें तो समझना चाहिए’ !-
" तेरे दिन अच्छे हैं, हम से किनारा कर ले
हम बुरे लोग, बुरे वक़्त में काम आते हैं "
🙏🏻-
लौटेंगे बस उसी अंदाज से...
किताबों पर धूल लग जाने से . .
कहानियां खत्म नहीं होती . . .-
जिंदगी के कुछ मसले 'कश्मीर' होते है
न सुलझते हैं और न ही छोड़े जाते हैं-
यह चिंता मत करो कि बुढ़ापे में औलाद रोटी देगी या नहीं परंतु अब सबसे बड़ी टेंशन यह है की पत्नी बुढ़ापा आने देगी कि नहीं
बात व्यंग्य और कटाक्ष की हैं परंतु इतनी गहरी और गंभीर है वर्तमान परिपेक्ष में कोई सुरक्षित नहीं-