sawan sharma   (सावन)
49 Followers · 11 Following

जिनके अपने सपने पूरे नही होते है ना ... वो दुसरो के सपने पूरे करते हैं ...
Joined 24 June 2018


जिनके अपने सपने पूरे नही होते है ना ... वो दुसरो के सपने पूरे करते हैं ...
Joined 24 June 2018
9 JUL AT 16:10

सब लोग हमारे विरुद्ध है माधव !

सब पराजित होंगे पार्थ !

-


25 JUN AT 19:46

अंततः आप ही दोषी निकलेंगे,

हर उस रिश्ते के जिनसे आपने निःस्वार्थ प्रेम किया..।।

-


22 JUN AT 23:30

तमाशा देखने का मजा तब आता है
जब माहौल अपने खिलाफ हो

और अपने किसी और के साथ हो . .

-


22 JUN AT 20:29

एक समझदार और सच्चे इंसान को उम्र भर

केवल एक ही बात से ठगा जाता है...

’तुम तो समझदार हो, तुम्हें तो समझना चाहिए’ !

-


1 JUN AT 17:55

" तेरे दिन अच्छे हैं, हम से किनारा कर ले


हम बुरे लोग, बुरे वक़्त में काम आते हैं "

🙏🏻

-


26 MAY AT 9:22

लौटेंगे बस उसी अंदाज से...

किताबों पर धूल लग जाने से . .

कहानियां खत्म नहीं होती . . .

-


17 MAY AT 13:07

जिंदगी के कुछ मसले 'कश्मीर' होते है

न सुलझते हैं और न ही छोड़े जाते हैं

-


21 APR AT 21:52

यह चिंता मत करो कि बुढ़ापे में औलाद रोटी देगी या नहीं परंतु अब सबसे बड़ी टेंशन यह है की पत्नी बुढ़ापा आने देगी कि नहीं

बात व्यंग्य और कटाक्ष की हैं परंतु इतनी गहरी और गंभीर है वर्तमान परिपेक्ष में कोई सुरक्षित नहीं

-


29 MAR AT 23:14

और अंत में, मैं वही लड़का बन गया,,♥️🙂🔥

जिसकी संगत में रहकर लड़के बिगड़ जाते हैं.

-


12 NOV 2024 AT 13:54

हम को किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही
किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही

दिल के लुटने का सबब पूछो न सब के सामने
नाम आएगा तुम्हारा ये कहानी फिर सही

नफ़रतों के तीर खा कर दोस्तों के शहर में
हम ने किस किस को पुकारा ये कहानी फिर सही

क्या बताएँ प्यार की बाज़ी वफ़ा की राह में
कौन जीता कौन हारा ये कहानी फिर सही
....🌸🌸🌸💮💮

-


Fetching sawan sharma Quotes