एक एक पंखुड़ी को छुआ तो कोई,
प्यार का दीदार भी किया था किसी ने,
और
रुसवाई में मसला भी था किसी ने।-
कभी मिलेगी अड़चने, कभी मिलेगी खुशी,
पथ को जब पार करेगा, उस छोर मिलेगा सुकून।-
हर सवाल का,
तो फिर...
क्यों इतनी नाराज़गी
इतनी हीन भावना,
थोड़ा प्यार से पूछ लेते तो
हर जवाब मिलता,
हर सवाल का।-
मुझसे मेरा जीना छीन लिया,
थोड़ा प्यार दे देते तो
शायद मैं भी अच्छे से जी पाता,
यूँ बेदख़ल कर दिया मुझे
जैसे कोई वस्तु मात्र था।।-
या औरत उसका मन, उसका धन,
नहीं रह सकते क्या। रहे जैसे भी उसको पसंद
इस संसार में।। हर बात पर उंगली करना बंद करो
सुकून है, खुशी है, शांति से जीवन जीना सीख लो।
चैन है, आराम है, अकेला आदमी या औरत
तो क्यों लगी है आग, नहीं रह सकते क्या इस संसार में।
लोगों के पिछवाड़े में। नहीं रह सकते क्या इस संसार में।।-
मैं अपने दिल की करूँगा
क्या फ़र्क पड़ेगा
गर शादी नहीं की तो
ख़ुश तो हूँ ना।
जो है सो है
मैं अपने दिल की करूँगा
क्या फ़र्क पड़ेगा
गर हमसफ़र ना मिला तो
रात तो है ना।
जो है सो है
मैं अपने दिल की करूँगा।।-
थोड़ा ठहर जा
दिमाग से काम लें
थोड़ा संभल जा
बात कर हल निकाल
थोड़ा धैर्य रख
ना निकले हल तो
ख़ुशी-ख़ुशी रिश्ता तोड़ दो।।-
इश्क़ में अक्सर
देश दुनिया की ख़बर ना रहती
दिखता है केवल एक ही चेहरा
हर दिन और हर रात
ख़ुशनसीब है वो इश्कवाले
जो अपने इश्क़ को शादी में तब्दील कर देते हैं।।-
अपनी अपनी राहें
रखों नहीं पाँव दो नौकाओं पर
धरी रह जायेगी सारी मंजिलें।।-