बहुत अरसे से संभाले रखा था जिस रिश्ते को मैने
आज उसी रिश्ते को बिना शर्त आजाद कर दिया-
Satyam Shrivastava
61 Followers · 4 Following
Admin Official Instagram Account - @charming_chhora_king
Shayari Acc read more
Shayari Acc read more
Joined 8 May 2020
25 APR AT 23:18
25 FEB AT 9:34
आज वही मित्र मेरे मुझ पर सवाल उठा रहे है
जिन्हें कभी मैने दोस्त नही भाई माना था-
20 OCT 2024 AT 23:09
आज तो तेरे गजब ही नखरे है चाँद
मेरी राधा जो इंतजार करने बैठी है-
19 OCT 2024 AT 23:34
किसी के दिल मे घर बनाना,आसान है क्या
किसी से ज़िंदगी भर मोहब्बत करना,आसान है क्या
तुमको चाँद कहा है इस दिल का
अरे भई चाँद से चाँदनी चुराना,आसान है क्या-
18 OCT 2024 AT 23:00
गाँव का साधारण लड़का हूँ साहब
मुझे अदा से ज्यादा मर्यादा लुभाएगी-
16 OCT 2024 AT 23:47
मेरी सारी तकलीफ खत्म हो जाती है
जब तुम मुस्कुरा कर पूछती हो क्या हुआ-
15 OCT 2024 AT 22:27
तेरे भी कमाल के जलवे है साहब
देखे तुझे आँखे और धड़कता दिल है-
14 OCT 2024 AT 18:32
हुनर पैदा करो खुद में इस जमाने की भीड़ में
यहाँ डिग्री के साथ कला की कद्र की जाती है-