Ek ladki ko dekha to aisa laga,
Ek ladki ko dekha to aisa laga,
Jaise jharne ki dhaar,
Jaise prem shringar,
Jaise raagon ka mel,
Jaise nazron ka khel,
Jaise koyal ki geet,
Jaise rituon ki preet,
Jaise subhe ka sooraj ho badhta hua,
Ek ladki ko dekha to aisa laga.-
तहरीर-ए-जज़्बात।
जिसका होना
मेरी तक़दीर
में मानो था लिखा।
लाख़ों वादों
कहके मुझसे
हो गया मुझसे जुदा।
करूँ मैं क्या, कोई बता,
क्यों ज़िंदा रहना है एक सज़ा!
हैं उसके ग़म, उसके सितम,
क्यों लागे सारे मेरे गुनाह!
मैं ढूंढने जो उन गुनाहों
की सज़ा निकला,
मैं ढूंढने जो उन गुनाहों
की सज़ा निकला,
पता चला कि ग़लत लेके मैं पता निकला!
पता चला कि ग़लत लेके मैं पता निकला!
मैं ढूंढने को ज़माने में
जब वफ़ा निकला...-
Above me, is the whole sky
But the most stupendous possession I've got is the piece of paper in my lap.
Behind me, is the whole ocean
But the most constant flow I've got is the presence of ink in my pen.
Neither any desire to win,
Nor any fear of loss,
The journey through which my pen has been,
I'm yet to come across.
Neither any friends to laugh with,
Nor any foes to fear from,
The power which my words are endowed with,
I'm yet to become.
Beside me, is a whole garden
But the most beautiful fragrance I've got is the smell of ink in these papers.
Ahead of me, is the whole world
But the most constant support I've got is the power of words in these poetries.-
काश हमारा मिलना कभी हुआ ही न होता,
शायद इन अल्फ़ाज़ों ने आज ज़ख़्म को छुआ ही न होता।
काश उस आसमाँ की कोई ज़मीन न होती,
शायद ये बारिश की बूँदें आज ग़मगीन न होती।
काश उन फूलों में वो महक न होती,
शायद इन परिंदों में आज ये कसक न होती।
काश इस दिल को तेरा ख़ुमार न होता,
शायद इन हवाओं को आज भी तेरा इंतज़ार न होता।
काश इस रूह को तेरा फ़ितूर न होता,
शायद इन आँखों को ये अश्क़ मक़बूल न होता।
काश उस परवाने की कोई शमा न होती,
शायद ये शराब आज मेरी दवा न होती।
काश हमारा मिलना कभी हुआ ही न होता,
शायद इन अल्फ़ाज़ों ने आज ज़ख़्म को छुआ ही न होता।-