Satyajeet Mishra   (Nakam "इंसान")
1.8k Followers · 2.3k Following

read more
Joined 19 July 2018


read more
Joined 19 July 2018
7 DEC 2021 AT 19:07

प्यार-दोस्ती, रिश्ते-नाते ये सब बस जरूरत को पूरा करने का एक जरिया है
एक जरिया जो फ़ायदे और घाटे के बीच लटकती रहती है
और वो चाहें कोई भी हो...हम या आप ,सब कहीं न कहीं उन जरियों पर लटके हुए झूलते रहते है
सदियों से ये रीत चली आ रही है...अभी भी जारी है और उम्मीद है आगे भी जारी रहेगी।

-


19 NOV 2021 AT 22:05

हम एक आश में रात गुजारते है, की
कब सुबह हो और पंक्षियों का तमाशा देखे

-


8 NOV 2021 AT 22:36

किसी ने हाथ मरोड़ने का हुनर ना सीखा,
सबने बस छोड़ देनी है
हमने भी किसी दिन उक्ता के ये जमीं ओढ़ लेनी है

-


6 SEP 2021 AT 10:36

गर्दिशे जब उरूज़ पे हो तो ज़िन्दगी अज़ाब देती है
और दोस्त मुनाफ़िक़ हो तो दुश्मनी आराम देती है..

-


5 SEP 2021 AT 8:59

दिलकशी के आलम से बे कस हर बार निकले
मतलब की यार मतलब के सब यार निकले..

-


4 AUG 2021 AT 12:52

मौसम खुद ब खुद बतला रहे है कि शहर का मिज़ाज अच्छा है
म आनी मेरे यार के लबों पे जो मुस्कान है वो सच्चा है

तुम्हारे चेहरे पे बिखरे हुए झुल्फों में उलझे हुए मेरा ख़्याल अच्छा है
लानत हो मुझ जैसे शख्स पर जिसका इस वबा के साल में भी हाल अच्छा है

-


1 AUG 2021 AT 12:25

डूबते को तिनके का सहारा है
दुश्मन दरिया है तो दोस्त किनारा है

-


12 JUL 2021 AT 16:31

पूजता गर पत्थर को भी तो आज ख़ुदा होता
मुझको यहाँ होने से ना होना कहीं बेहतर होता

-


12 JUL 2021 AT 1:49

उनके आँखों मे है अलम के आँसू
आँसू पोछने को हम चाहिए

यूँ तो गुफ़्तगू में गुजर जाएगी राते
अकेले गुजारने को गम चाहिए

तमाम शर्तो पे जी लो तुम अपनी ज़िंदगी
मुझको तुम्हारे होने का एक वहम चाहिए

ले जाओ मेरे हिस्से का आसमाँ तुम समेट कर
मुझको सोने को बस एक कफ़न चाहिए

-


11 JUL 2021 AT 8:48

गैरो का कहा हर एक बात मानना है
हमने भी ये अच्छी आदत डालना है

वो जो कहते थे मुझे तुम और सिर्फ तुम्ही से है मोहब्बत
मियां दिल्लगी न करो मुझको तुम्हारी ये बात काटना है

हो जाओ जो एक रोज तुम भी मुझसे जुदा
उससे पहले यार मुझको थोड़ी दुनियादारी जानना है

अबकी जो तारे टूटे तो एक ख़्वाब मांगना है
सुपुर्द-ए-ख़ाक होने का इकबाल मांगना है

दे खुदा मुझको भी शब-ए-हिज्र में इतना अलम
की रूह भी पूछे और आस्तीन के साँप पालना है

-


Fetching Satyajeet Mishra Quotes