हम जब भी मिलेंगे
चेहरे पर अपने मुस्कान ले कर मिलेंगे
ये गुलाब
या फिर कोई और फूल के साथ
नही मिलेंगे
मैं नही चाहता हमारी पहली ही मुलाकात पर
हम किसी को तोड़ कर अपना रिश्ता जोड़े !!-
Satish Yadav
4.1k Followers · 29 Following
Joined 2 April 2019
8 JUN 2021 AT 11:27
21 MAY 2020 AT 20:57
किसी दिन
किसी होटल के टेबल पर पोछा मारते समय
पढूंगा वर्तमान पत्र में छपी
कोई कविता और
चुरा लाऊंगा वो पन्ना
रोटियां बांधकर ले जाने के बहाने से,
या किसी महाविद्यालय में
चपरासी की नौकरी करते समय
विज्ञान प्रभाग के किसी विद्वत प्राध्यापक का खगोलीय सिद्धांत पढूंगा चुप के से...-
26 SEP 2019 AT 11:07
समय माँगेगा डिमेन्शिया
मन अल्ज़ाइमर
और
मस्तिष्क विस्मृतियाँ
इन सबके बावजूद
प्रेम का बचा रह जाना
ह्रदय की जिजीविषा है!!-