Bich Safar me sath chhod du
Ye sahi toh nhi ..-
👇👇👇👇👇
चलो एक काम करते हैं
तुम मुझे याद करो हम तुम्हें याद करते हैं।
कभ... read more
मन के भावनाओं को समेट गले मुझे लगा लो,
खो ना जाएं बेगाने शहर में पास आवो और अपना बना लो ।।-
तुम्हारी सोच से भी ज्यादा कुछ कर जायेंगे,
देखना तेरे इश्क में एक दिन
हद से गुजर जायेंगे!!-
आज कल तेरे ख्यालों के शिवा मुझे कुछ और
होश रहता कहां है ,
दिल बेचैन रहता हर पल तुझे देखे बगैर तेरे बिना
मेरा दिल कही और लगता कहां है !-
इश्क़ है उनसे मुझे भी मेरे दिल की धड़कन बस उसी के नाम से धड़कती है,
इस कदर समाई है निगाहों में हर शक्श में मुझे उसकी तस्वीर नजर आती है!!-
बड़ी दूर चले आए इस बेगाने शहर मंज़िल की तलाश में,
गालिब दिल छोड़ आया गांव की गली,खेतों और बागान में!!-
बड़ी हसीन लगती है सनम तेरी ये नजाकत भरी शरारते,
दिल में कुछ इस कदर बसी हो तन्हाई में तेरी तस्वीर घंटो निहारे ।।-
थोड़ी सी उलझन क्या हुई जिंदगी में लोग यूं ही मौत को गले लगा लेते है,
गालिब अगले पल ज़िंदगी और हसीन होगी बस यहीं सोच हम मुस्कुरा लेते है।-