सोचा था किसी का साथ,
ज़िंदगी बेहतर कर देगी,
क्या मालूम था कि ये "मोहब्बत",
उसे बद से बदतर कर देगी...-
पहले टूटा दिल, फिर सम्भल गया,
मेरे जाते ही वो गैरों सा बदल गया,
सोचा जाकर मना लू, टूटकर गले से लगा लू,
मगर देख उसे किसी और के साथ, मेरा फैसला बदल गया...
Pehle toota dil, phir sambhal gaya,
Mere jaate hi wo gairo sa badal gya,
Socha jakar mna lu, tootkr gale se gale se laga lu,
Magar dekh use kisi aur ke sath, mera faisla badal gya...-
उनसे जुदा होने का ग़म तो,
फिर भी किसी तरह सह लेते,
मगर वो ख़फ़ा हैं हमसे ये,
जानकर हम खामोश कैसे रह लेते?-
हमसे नाराज़ होने वालों,
ज़रा सोच समझकर नाराज़ होना,
हमने मनाने की आदत,
बहुत पहले ही बदल दी है...
Insta @sanjitaghoshshayera-
मत रख ख्वाहिश मेरे खास बनने की,
मुझसे मेरे खास सबसे पहले जुदा होते हैं...-
यूँ तो जिंदगी हर रोज़ थकाती है,
मगर कुछ तो खास है उनमें की,
उनकी मासूम मुस्कुराहट देख,
सारी थकान मिट जाती है...
#smileforothers
-
पुराना कब का खत्म हो गया,
और शुरूआत भी हो चुकी है,
वो ख्यालों में ही जी रहें हैं,
और यहाँ बात भी हो चुकी है,
वो ख्वाब सजा रहें हैं मिलने के,
कोई बताओ उन्हें ख्वाबों में,
दो दफ़ा मुलाकात भी हो चुकी है...-