Sanjay Upadhyay   (su)
94 Followers · 58 Following

read more
Joined 24 August 2018


read more
Joined 24 August 2018
6 JAN AT 23:48

तेरे नाम से ही यूँ मुस्कुरा जाता हूँ, तों सोच तेरी मुलाक़ात कितनी प्यारी होगी।

-


6 JAN AT 23:42

तुम, मैं और Dharamshala की एक शाम ✨🤌

-


13 NOV 2024 AT 15:23

तुम शिव सुंदर की भक्त प्रिये,
मैं मुरलीधर का दास बना।
तुम वृंदावन सी सज जाओ,
मैं हृदय को दूँ कैलाश बना।।

-


5 NOV 2024 AT 13:30

मैं मिट्टी जैसे मैला,
वो साफ़ जैसे रेत।
मैं चाय जैसा साँवला,
वो दुध जैसी सफेद।।

-


25 OCT 2023 AT 10:26

होते हैं ऐसे भी कुछ लोग जिनसे
सूखा गुलाब भी नहीं फेका जाता..!!

-


1 OCT 2023 AT 23:07

मुझे हर कहानी के अंजाम से डर लगता है मुझे अपनों के बिछड़ जाने से डर लगता है।
मैं वो लड़का हूँ जो किसी के भी दुःख में रो जाता हूँ अपने दुःखों के बढ़ने से मुझे बहुत डर लगता है।
मैंने सुना है कोई वैसा नहीं रहता हमेशा, मुझे रिश्तों के बदलने से डर लगता है।
मैंने बचपन से अपनी हर चीज खोई है मुझे अपनी पसंदीदा चीजों से डर लगता है।
मैं अपनी उदासी से बहुत मुश्कील से निकला हूँ मुझे उन तकलीफ और लम्हों से डर लगता है।
अपने खातीर लोग कई घर उजाड़ देते है मुझे उनके जर्फ
जमीरों से डर लगता है।
एक शक्स में बस चुकी है कायनात मेरी,
उससे बिछड़ ना जाऊं
मुझे इस बात से डर लगता है।

-


29 SEP 2023 AT 23:00

दिल में छुपा हर जज़्बात आँखों की ज़ुबान से समझ पाओगी क्या?
सूरज यहां भी ढल गया, तुम एक फुरसत भरी शाम साथ ला पाओगी क्या?  ❤️

-


7 MAY 2023 AT 23:46

ज़िन्दगी हम को बहुत कुछ देती तो है
पर किसी ना किसी चीज के लिए फ़कीर बना देती है।

-


9 SEP 2022 AT 21:42

एक रात तेरा साथ
लम्बा रास्ता हाथों में हाथ
दिलों की बातें उस पर बहकते जज़्बात
ठंडी हवाएं और हल्की बरसात
हाय! ये मेरे मेहंगे से ख्वाब।।

-


14 JUN 2022 AT 0:35

अक्सर मेरे सपने कुछ टूट से जाते हैं,
मैं जिसे चाहता हूं वो मुझसे रूठ से जाते हैं।

-


Fetching Sanjay Upadhyay Quotes