तेरे नाम से ही यूँ मुस्कुरा जाता हूँ, तों सोच तेरी मुलाक़ात कितनी प्यारी होगी।
-
पर उन हजारों ख्वाहिशों में तुम मेरी सबसे पसंदी... read more
तुम शिव सुंदर की भक्त प्रिये,
मैं मुरलीधर का दास बना।
तुम वृंदावन सी सज जाओ,
मैं हृदय को दूँ कैलाश बना।।-
मैं मिट्टी जैसे मैला,
वो साफ़ जैसे रेत।
मैं चाय जैसा साँवला,
वो दुध जैसी सफेद।।-
होते हैं ऐसे भी कुछ लोग जिनसे
सूखा गुलाब भी नहीं फेका जाता..!!-
मुझे हर कहानी के अंजाम से डर लगता है मुझे अपनों के बिछड़ जाने से डर लगता है।
मैं वो लड़का हूँ जो किसी के भी दुःख में रो जाता हूँ अपने दुःखों के बढ़ने से मुझे बहुत डर लगता है।
मैंने सुना है कोई वैसा नहीं रहता हमेशा, मुझे रिश्तों के बदलने से डर लगता है।
मैंने बचपन से अपनी हर चीज खोई है मुझे अपनी पसंदीदा चीजों से डर लगता है।
मैं अपनी उदासी से बहुत मुश्कील से निकला हूँ मुझे उन तकलीफ और लम्हों से डर लगता है।
अपने खातीर लोग कई घर उजाड़ देते है मुझे उनके जर्फ
जमीरों से डर लगता है।
एक शक्स में बस चुकी है कायनात मेरी,
उससे बिछड़ ना जाऊं
मुझे इस बात से डर लगता है।-
दिल में छुपा हर जज़्बात आँखों की ज़ुबान से समझ पाओगी क्या?
सूरज यहां भी ढल गया, तुम एक फुरसत भरी शाम साथ ला पाओगी क्या? ❤️
-
ज़िन्दगी हम को बहुत कुछ देती तो है
पर किसी ना किसी चीज के लिए फ़कीर बना देती है।-
एक रात तेरा साथ
लम्बा रास्ता हाथों में हाथ
दिलों की बातें उस पर बहकते जज़्बात
ठंडी हवाएं और हल्की बरसात
हाय! ये मेरे मेहंगे से ख्वाब।।-
अक्सर मेरे सपने कुछ टूट से जाते हैं,
मैं जिसे चाहता हूं वो मुझसे रूठ से जाते हैं।-