किसी और के दुखों को अपना दुख समझना,हर किसी की फ़िक्र करना , किसी का कभी बुरा ना चाहना , हमेशा लोगो को अपनी अच्छाई से प्रभावित करना , ऐसे गुणों वाला व्यक्ति बेशक किताबों के पन्नों में महान दिखाया जाएगा, ये कहने में तो बहुत नेक काम लगता है , लेकिन जो लोग वास्तव में इस कष्ट से ग्रसित हैं , उनके लिए ये चीज एक जानलेवा बीमारी की तरह बन चुकी है, ये अच्छाई उनके दिमाग़ को खोखला करती जा रही है , उनके अंदर के विचार उन्हें अंदर ही अंदर पागल कर रहे हैं, वे चाह कर भी किसी एक का चुनाव नहीं कर पाएँगे , क्योंकि उनकी नज़रों से हर इंसान उनके जैसा है , निरपक्ष होने के कारण उन्हें कोई स्वीकार नहीं करता और वो लोग अंत में ,अवसाद , चिंता , दुख , मानसिक पीड़ा और अकेलापन का शिकार हो कर एक बहुत ही दर्दनाक मौत मरते हैं।
-
Insta id- sandypoet143
Facebook page- s... read more
अगर कोई आपसे पूछे कि क्या आप अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से खुश हैं, तो यह सवाल किसी से यह पूछने जैसा है कि क्या आप इस धरती पर जन्म लेकर खुश हैं? क्योंकि दोनों सवालों के जवाब एक जैसे हैं और समझाने में थोड़े उलझन भरे हैं। यह सारा खेल चीज़ों को संतुलित कर के रखनें का है। जो व्यक्ति संतुलन बनाना सीख जाता है, वह दोनों जीवन शांति से जी सकता है। लेकिन यह संतुलन बनाना ही दुनिया का सबसे मुश्किल काम है।
-
If someone will ask you , are you happy with your married life, this question is just like asking someone are you happy that you are born on this earth ? Because answer for both the questions are same and bit confusing to explain. It’s all about balancing things. The one who learns to balance can live both lives peacefully . But this balance is the most difficult task in the world .
-
The ratio between your number of followers and number of likes on your posts on social media shows the reality of this world. Your every follower is not your well wisher. There are very few people around who really like you and really want you to be happy and successful in life .
-
One day you’ll wake up from this never ending race,
You’ll realise that there’s no time and no space.
Universe is all about you , and nobody is there ,
There’s no pain , no sorrow and there’s no fear .
Secret lies within you , it was never too far.
You’re the universe , you’re planets you’re the star.
Truth is knowing your true self, and getting out of this maze,
Love is the only light that will help you to clear this haze.
-
क्या फ़र्क़ पड़ता है इस जहान में लोग हो ,अरबों ,लाखों या फिर हज़ार ,
शख़्स तो वो कोई एक दो ही हैं यहाँ ,जिनसे करते हैं हम बेहद का प्यार।-
कोई पुछे हमसे की ज़िंदगी का मक़सद क्या है तुम्हारा,
हम ना बता पायेंगे उसे की आख़िर मक़सद क्या है हमारा।
क्या कमाना खाना ,सो जाना इतना सा है ज़िंदगी का सफ़र,
या बस इतना सा की मिल जाएँ घर सुंदर और एक सुंदर हमसफ़र ।
क्या ज़िंदगी का मतलब है , ग़ुलामी की ज़ंजीरों में जकड़े रहना,
या बिन करुणा के सीना तानें , हर मासूम के आगे अकड़े रहना ।
क्या ज़िंदगी कहती है हमें क्रूर बनों, क्रोध को ख़ुद पर होने दो हावी,
या अपने दुख सुख के दरवाज़े की थमा दो किसी और के हाथ में चाबी,
ज़िंदगी नहीं सिर्फ़ पैसा शोहरत, ज़िंदगी नहीं कोई मुक़ाम है ,
ज़िंदगी तो चलती प्रेम से , सुकून और शांति का एक नाम है।
ज़िंदगी हैं परिवार में, माँ की वो प्यारी मुस्कान में ,
ज़िंदगी है अनमोल इतनी ना बिकती किसी दुकान में।
ज़िंदगी हैं उस गुलाब में, जो दिया कभी हमने अपने प्यार को ,
ज़िंदगी उस वक़्त में हैं , जो दिया हमनें अपने परिवार को।
ज़िंदगी है बच्चों की किलकार में, पिता को दिये उपहार में,
ज़िंदगी है उन स्कूल से लोटते नन्हें नन्हें बच्चो के इंतज़ार में।
ज़िंदगी है हर उस कर्म में जो किया गया हो आज़ादी के एहसास में,
ज़िंदगी है हर खेली खेल में और यारों संग किए गए उस उपहास में।
किसी के लिए ज़िंदगी नरक तो , किसी के लिए जेल है ,
मौक़ा मिले तो ज़िंदगी को जीत लेना, है बड़ा अनोखा ये खेल है।
-$andy Poet
-
Good memories are the most precious gift you can give to someone, this gift will be everlasting.
-
Watch carefully every action you perform in your life . Even the air that goes inside your lungs should take your permission to enter inside your body .
-
1st day of childhood , 2nd day to learn,
3rd day for the love and 4th day to earn.
5th day for children and 6th day of disease,
7th day of life is when we rest in the peace.-