वह मोड़ था
वह दिखी थी
उसने मुड़कर देखा था
क्या बात बस इतनी थी
-
गिनती लापता है
गिनती लापता है, तेरे बहाए हुए आंसुओं की।
खबर तो है सबको, पर कारण का पता नहीं किसी को।
और ख़ुशी का नाटक, सबको लापता बनाने की।
अपने आंसुओं में दर्द से, क्या गुनाह है मेरे?
मैं इस बात को कबूलता नहीं।
कौन सा कर्म है जो, मेरे क़दमों को रोकता है?
शब्दों को ख़ामोश करता है, तेरे आंसू बहते हैं, पर मैं इसके क़ाबिल नहीं।
ज़िक्र कई बार किया, पर हर बार इससे इंकार किया।
समय तो बीता इतना, जितना कभी सोचा नहीं।
हर वक़्त एहसास रहता है, पर उसके जज़्बात की आहट भी नहीं।
हम बस लिखते हैं, बताते नहीं हैं।
कहना तो बहुत कुछ है, पर कहते नहीं हैं।
हर सवाल के तीन जवाब होते हैं -
पहला जवाब 'हाँ' होता है,
दूसरा जवाब 'ना' होता है,
तीसरा जवाब 'अब तक समय नहीं आया'।
और चौथा जवाब - "अब जवाब देने का वक़्त चला गया।"
पर अगर सवाल ही नहीं किया, तो क्या जवाब होगा?
इस बात का कोई मुझे जवाब दो।
इस बात का कोई मुझे जवाब दो।
-
तुम्हारे मन का दर्द ना जान पायेंगे
सब के सब समय से आगे आयेंगे
हमे भी चलना होगा नही तो रह जायेंगे
जरूरी है तभी सबकी खुशियो के साथ रह पायेंगे
कितनी भी कोशिश चाहे कर जायेंगे
तुम्हारे मन का दर्द ना जान पायेंगे
यू तो बात होती नही किसी से,
अब ओर भला किससे कर पायेंगे
तुम्हे मिले सारी खुशिया,आब तो बस यही कह पायेंगे
तुम्हारे मन का दर्द ना जान पायेंगे-
कुछ तो महक रहा है
कही उठा धुआ तो नही
धुआ तो उठ रहा है
कही लगी आग तो नही
आग तो लग गयी है
कही कोई बात तो नही
बात तो है
कही कोई राज़ तो नही
राज़ तो है
कोई ये राज़ जान ले
इतना हमारे कोई पास नही
-
मंजिल आती हैं नजर
चलते चलते ....
मंजिल मिल जाती हैं
चलते चलते ....-
Study Me Koi Problem,
Nahi Honi Chahiye..
Nahi To Study Hi,
Problem Ban Jati Hai........-
सभी बात से रिश्ते बनाते है,
इसिलीये रिश्तों को भुल जाते है।
हम दिल से रिश्ते बनाते है,
इसिलिए हमेशा याद रख पाते है।-
Dil me rahti hai,,,,,
Tasvir unki ,,,,,,,,,,,,
Jinse dil ko kuchh
kahna hota hai....-
जब होता है
कोई दवा काम नहीं आती.......
कोई दुआ काम नहीं आती......
... .. .. .. .. ..
आखों मे रहती है तस्वीर उसकी..
जिससे रात भर नींद नहीं आती ..
-
Pyaar jindagi se judaa to ho jata hai,
Par hamse judaa nahi ho paata hai.-