Sandeep Sethi   (©Sandeep Sethi)
517 Followers · 307 Following

read more
Joined 25 May 2021


read more
Joined 25 May 2021
1 MAY AT 13:00

नफरत के शहर में,
मोहब्बत का चिराग़ जलाया है,
आज हमने उसे अपना हाल-ए-दिल बताया है ।

-


25 APR AT 11:23

मेरा आख़िरी यकीन था जो,
वो भी बदल गया …

-


20 APR AT 11:26

बह रहा हो बेशक अच्छाइयों का समंदर तेरे दिल से,
एक गलती ही काफ़ी है तेरे डूबने के लिए ।

-


18 APR AT 17:09

तेरी गलियों में यह शोर कैसा,
कोई खामोश हो गया लगता है ऐसा ।

-


17 APR AT 16:48

किसे से कद्रदारी की दरकार नहीं करता ,
टूटा है दिल मगर,
अब ये किसी भी जिम्मेदारी से इनकार नहीं करता ।

-


15 APR AT 11:46

दर्द ये बता भी नहीं सकता,
अश्क़ ये छुपा भी नहीं सकता,
कोई अपना होता तो बता देता,
ग़ैरो से तो जता भी नहीं सकता ।

-


8 APR AT 17:53

कोई कहे इश्क़ था कोई कहे प्यार था,
जिसकी ज़ुबान पे इनकार था,
उसी से नजरो का हो रहा इकरार था।

-


5 APR AT 20:02

मलाल करूँ या गिला करूँ,
बस इतना बता दे इस दिल से तुझे कैसे विदा करूँ ।

-


29 MAR AT 18:07

ज़िन्दगी लग गई यह जानने में,
वो मुस्कुराता रहा या हमसे बस छुपाता रहा ।

-


29 MAR AT 13:28

जिसका श्याम धणी सरमाया है,
वो रखता नहीं हिसाब क्या खोया क्या पाया है ।

-


Fetching Sandeep Sethi Quotes