दिल तुम्हे पुकारता है
( Full in caption)-
अकेले में तो इश्क़ सब कर लेते हैं
कभी दुनिया के सामने गले लगाओ तो जानूं।-
तेरी सोच के आगोश में ढली मेरी हर शाम हो तुम
ख़ामोशी से मांगी हुई मेरे इश्क़ की दुआ हो तुम!-
चल आज मैं मोहब्बत को लिखना चाहता हूं,
मैं फिर से बस तेरा होना चाहता हूं
यूं तो नींद आती नहीं मुझे,
लेकिन ख्वाब में बस तुझे देखना चाहता हूं
यूं तो बारिश मुझे नहीं पसंद,
पर तेरे साथ बरसात में खेलना चाहता हूं
यूं तो मैं हर किसी की तारीफ नहीं करता,
पर तेरे हुस्न के आगोश में खोना चाहता हूं
यूं तो नादानियां मुझे नहीं पसंद,
पर तेरा बचपना देख हसना चाहता हूं
यूं तो हक़ जताना मुझे अच्छा नहीं लगता,
पर तेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ना चाहता हूं
यूं तो मुझे लिखना नहीं पसंद,
पर तुझे अपने शब्दों में सजाना चाहता हूं
गिरफ्तार कर ले मुझे फिर से अपनी बाहों में,
अब मैं बस तेरा होना चाहता हूं।।
-
खोना भी नहीं चाहती,अब मुझे पाना भी नहीं चाहती
ना जाने कैसी मोहब्बत जिसे वो जताना भी नहीं चाहती,
कभी मुझे याद करके रोती भी है,
पर कभी उन आंखों में अश्क दिखाना भी नहीं चाहती।
हमारे रिश्ते की खबर भी है यहां सबको
बस वो इस रिश्ते को अपनाना भी नहीं चाहती
ना जाने क्या ग़म और मजबूरी छिपा कर बैठी है
जिसे लाख पूछने के बाद भी बताना भी नहीं चाहती
अगर ना दिखूं कुछ समय तक,तो बेचैन हो जाती है
पर अपनी यही बेचैनी मुझे दिखाना भी नहीं चाहती
प्रेम भी बहुत करती है मुझसे,
पर ना मुझे खोना चाहती है ,ना पाना चाहती है ।
-
तुम मर्सिडीज सी महंगी,
मैं छोटी सस्ती कार प्रिये
तुम कलेक्टर मेरे गांव की,
मैं लड़का बेरोजगार प्रिये
मैं सरकारी स्कूल में पढ़ा,
तुम CBSE की क्वीन प्रिये
तुम सुनती गीत शकीरा के,
मैं भोजपुरी में लीन प्रिये
तुम विराट के aggression सी,
मैं धोनी सा कूल प्रिये
तुम CCD की कॉफी सी,
मैं टपरी की चाय प्रिये
तुम ipl की ट्रॉफी सी,
मैं RCB की टीम प्रिये
तू किस्मत नहीं है मेरी
फिर भी इस दिल की जान प्रिये
-
तुम रहोगे कोई ना कोई लम्हा बनकर हमारे साथ,
हम तुम्हे ऐसे जाने नहीं देंगे।।-