मेरी महफ़िल में नज़्म की, अभी इरशाद बाकी है,
कोई थोड़ा भीगा है, अभी पूरी बरसात बाकी है-
Sajid Write
(sajidwri8s)
254 Followers · 211 Following
Joined 9 June 2017
8 JUN 2020 AT 10:28
27 MAY 2020 AT 8:45
मजबूत और कमजोर सिर्फ रिश्ता नहीं होता है
बल्कि उससे जुड़ा इंसान भी हो जाता है।-
24 MAY 2020 AT 21:05
फ़लक पे चाँद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद
पंडित जवाहर नाथ साक़ी-
24 MAY 2020 AT 21:02
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक...
लियाक़त अली आसिम-
19 MAY 2020 AT 20:02
दुनिया की रस्मों में बंध कर यह जिस्म भले ही हो जाए।
किसी और के नाम
यह रूह तो हमने पहले ही कर रखा है आपके नाम।-
18 MAY 2020 AT 18:10
उनके शहर की जानिब से हवा आ रही है।
बाहें फैला ले साजिद
ना जाने कौन सी हवा उनको छूकर आ रही है।-
17 MAY 2020 AT 21:03
बरसों के रत-जगों की थकन खा गई मुझे
सूरज निकल रहा था कि नींद आ गई मुझे
क़ैसर-उल जाफ़री-
17 MAY 2020 AT 20:57
कहने को ज़िंदगी थी बहुत मुख़्तसर मगर
कुछ यूँ बसर हुई कि ख़ुदा याद आ गया
ख़ुमार बाराबंकवी-