Paid Content
-
Instagram:- chandank_777
Twitter:- chandank_777
Google:- sad boy chandan
Youtube:... read more
ये दिवाली की तरह
तुम्हारा और मेरा प्यार रोशन रहे
हर जन्म में तुम मेरी बनो,
यही इस रोशनी से कामना है
और इस दीपावली की
मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारी शुभकामना है
मेरी क्युटु-
जिंदगी में तुम्हारे साथ जीने की ख्वाहिश है
इस जन्म में ही नहीं
हर जन्म में
तुम्हारी बाहों में ही रहे
यही आखरी ख्वाहिश है
-
कुछ वक्त और मिला होता
मैं तुम्हें छेड़ सकता
तुम मुझे चुप करा सकती
मैं प्यार करता और तुम मुझे मना कर सकती
मैं तुम्हें देखता रहता
तुम शर्मा के पलकें झुका सकती
मैं तुम्हें करीब लाता
और तुम दूर जाती
तुम्हें मैं बाहों में सुला लेता
और तुम सुकुन से सोई रहती
काश कुछ वक्त और मिला होता
-
हमारा मिलना ऐसा हुआ
जैसे कुछ पल का तूफान
चंद पलों में शांत हो गया
-
दुआ है रब से मेरी
हर सुबह ऐसे ही तुम से शुरू हो
और रात तुम पर खत्म
सुबह-सुबह तुमसे मिलना
तुम्हें देखना
तुमसे बातें करना
मानव सपनों की बात हकीकत हो गई
और मजे की बात तो यह है,
मेरे लिए मानो खुदा ने
कुछ पल की रात और फिर तुरंत सुबह कर दी-
एक बात बताऊं
लोग मुझसे ही सीखते हैं
और फिर उस सीख को
मेरे खिलाफ इस्तेमाल करते हैं
मुझे फिर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं
जिनको मैंने चलना सिखाया वो अब मुझे चलना सिखाते हैं
एक बात है ज्ञान अच्छे लोगो को देना चाहिए,
बुरे लोग उस ज्ञान से आपको ही नीचा दिखाएंगे-
मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा
लोग मेरा बुरा क्यु सोचते है
भगवान तु जानता है मुझे अच्छे से
क्युकि तुने मुझे बनाया है
मुझे एक पल में मिट्टी में मिलाने कि ताकत है तेरे पास
अगर इतना बुरा हु मैं
तो मिट्टा दे मुझे
बुरा हु, सज़ा दे दे मुझे
लेकिन रोज-रोज का टेंशन का पहाड़ ना दे मुझे-