जितना तुमको भूलना चाहूं उतना तुम याद आते हो,
जितना तुम से दूर जाऊ उतना तुम ख़्वाबों में आते हों,
करना चाहता हूं वो सब जो आज तक नहीं किया,
कम्बक्त तेरी बातें याद आ जाती है ना जी पा रहा हूं ना मर पा रहा हूं,
इस बीच की मजधार में छोड़ चले गए,
जितना तुमको भूलना चाहूं उतना तुम याद आते हो।
- Rv
13 MAR 2019 AT 22:03