वादे रहने देते हैं,
इससे रिश्ते निभाना
आसान हो जायेगा।-
instagram- munna_jazbaati
You know why it's
difficult to love again?
Because it's too exhausting
to explain your soul
to someone else again.-
नफरत हो जाएगी तुम्हें खुद से
जब कोई तुम्हारी वजह से
तुम्हारे ही सामने
तुम्हारे ही लिए रोएगा।-
मैं उसे बातों में शायद कभी हरा ना पाऊंगा।
उसे मुझे मेरे ही प्रश्नों में उलझाना आता है।-
वो जवाब ढूंढ़ते हैं
पर सवाल लापता है।
वो अखबार ढूंढ़ते हैं
पर खबर लापता है।
वो सामान ढूंढ़ते हैं
पर व्यापार लापता है।
वो हिसाब ढूंढ़ते हैं
पर सरकार लापता है।
-
सरकारों से अपील है कि
गरीबों के लिए योजनाएं
निकालना बंद कर दें वो।
इनका फायदा तो किसी
को होता नहीं लेकिन
competetive exams
में घूमा फिरा कर
सवाल जरूर पूछ लिए जाते हैं।-
तकरीबन डेढ़ साल से
हमारी बात नहीं हुई
एक साल से एक दूसरे
को फोन नहीं किया
कितने ही महीनों से
एक दूसरे को मेसेज नहीं किया
लेकिन एक भी दिन
ऐसा नहीं गया होगा
जब मैंने तुम्हें
महसूस ना किया हो।-
I used to skip the difficult
questions in exam.
Now the whole
country is doing that.-