Ronak Singhal  
41 Followers · 44 Following

Joined 14 January 2018


Joined 14 January 2018
24 FEB AT 9:59

आपका किरदार कितना मजबूद है ये लोगों के जिंदगी में आपकी अहमियत से पता लगता है।

-


1 DEC 2019 AT 2:28

जीसे किसी से भय नहीं उसे भी भय है काल का
काल भी उसका क्या बीगाडे जो भक्त है महाकाल का ।।
🙏हर हर महादेव 🔱
🙏🔱 #जय_महाकाल🕉🚩

-


2 FEB 2019 AT 0:36

मै पछता हूं है कोई ऐसा वकिल
जो मुझे मेरी हारी हुई मोहब्बत जीतवा दे,

कोई कोतवाल जो मेरा खोया प्यार लौटा दे,

कोई न्यायाधीश जो मेरे प्यार के साथ इंसाफ कर सके।

है कोई !!

-


6 JAN 2019 AT 15:41

माँ समलेश्‍वरी की इस पावन धरती मै कोई अनाथ नहीं है ||

-


31 OCT 2018 AT 15:55

मुझे भी उसकी चिंता है और उसे भी...
ना उसको मेरी चिंता है अौर ना मुझे भी

-


13 OCT 2018 AT 23:23

कांधा किसी और का
बन्दुक किसी और की
चलाता कोई और है
मरता कोई और है||

-


27 SEP 2018 AT 9:44

लोग पुछते है तुम उनसे कितना प्यार करते थे?

हमने उनकी मुस्कान के लिए कभी अपनी इज्जत तक की परवाह न की........

-


1 SEP 2018 AT 9:42

मेरी कोई सगी बहन न थी
इस कारण से बचपन मे मैं बहुत रोता था

पर जो बहन भगवान ने मेरी ज़िन्दगी मे लायी है
वोह मुझे अब कभी रोने नहीं देती ||.......

-


25 AUG 2018 AT 19:36

Unexpectedly I got thousands of wishes but it's really heartbreaking to figure out that I was missing out the most awaited one.

-


24 MAY 2018 AT 13:25

जो गीरने से डरे वह ऊडान नहीं भर सकता है
वन्दे मातरम् बोलने से पहले दो बार सोचे
वह हिंदुस्तानी नहीं हो सकता है ||

-


Fetching Ronak Singhal Quotes