आपका किरदार कितना मजबूद है ये लोगों के जिंदगी में आपकी अहमियत से पता लगता है।
-
जीसे किसी से भय नहीं उसे भी भय है काल का
काल भी उसका क्या बीगाडे जो भक्त है महाकाल का ।।
🙏हर हर महादेव 🔱
🙏🔱 #जय_महाकाल🕉🚩-
मै पछता हूं है कोई ऐसा वकिल
जो मुझे मेरी हारी हुई मोहब्बत जीतवा दे,
कोई कोतवाल जो मेरा खोया प्यार लौटा दे,
कोई न्यायाधीश जो मेरे प्यार के साथ इंसाफ कर सके।
है कोई !!-
मुझे भी उसकी चिंता है और उसे भी...
ना उसको मेरी चिंता है अौर ना मुझे भी-
कांधा किसी और का
बन्दुक किसी और की
चलाता कोई और है
मरता कोई और है||-
लोग पुछते है तुम उनसे कितना प्यार करते थे?
हमने उनकी मुस्कान के लिए कभी अपनी इज्जत तक की परवाह न की........-
मेरी कोई सगी बहन न थी
इस कारण से बचपन मे मैं बहुत रोता था
पर जो बहन भगवान ने मेरी ज़िन्दगी मे लायी है
वोह मुझे अब कभी रोने नहीं देती ||.......-
Unexpectedly I got thousands of wishes but it's really heartbreaking to figure out that I was missing out the most awaited one.
-
जो गीरने से डरे वह ऊडान नहीं भर सकता है
वन्दे मातरम् बोलने से पहले दो बार सोचे
वह हिंदुस्तानी नहीं हो सकता है ||-