मेरी बात ना सही, हालत समझ लेती।
काश वो लड़की मेरे दिल के जज़्बात समझ लेती।
मैं उसमें अपना प्यार देखता था।
कम से कम वो मुझे अपना दोस्त तो समझ लेती।🙃❤️-
जब मन ऊब जाता है लोगो से, तो कागज़ कलम लिए दिल का हाल लिखने लग जाता हूं।
मैं उनसे दूर खुद को ढूंढने निकल जाता हूं। 🙃❤️
-
उसके बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है।
वो अजनबी आज कल अपना सा लगता है।🙃❤️-
और अगर सच में दुआएं मुकमल होती, तो अब तक तो उसे मेरा हो जाना चाहिए था।🙃♥️
-
मैंने अपनी इस छोटी सी जिंदगी में यह सीखा हैं।
आज कल के लोगो को सच सुनना ही नहीं है, उन्हें जूठ में ही जीवन गुज़ारना पसंद है।🙃♥️
-
आज कल के लोग, लफ्ज़ों के मतलब नही समझ पाते।
मेरी अपेक्षा है, कोई मेरी खामोशी समझेगा।🙃♥️-
उसने जिस्म तो छू लिया था मेरा।
रूह छूना अभी बाकी था।
कहता तो था मोहब्बत है मुझसे।
लेकिन यकीन दिलाना अभी बाकी था।🙃♥️-
हर लड़की में उसका चेहरा नज़र आता हैं।
मैं उसे जितना भूलना चाहता हूं, वो सख्श मुझे उतना ही याद आता है।🙃♥️-
तुम्हारी तस्वीरों को फ़ोन में छिपा कर रखा हैं।
मैने आज भी तुम्हारे लिए दिल में जज़्बात संभाल कर रखा हैं।🙃♥️-
हाँ मैं तुम्हारी मुहब्बत का हकदार नहीं।
लेकिन तुम मुझसे नफरत करो, मैं इतना भी बड़ा गुनहगार नहीं।🙃♥️-