Rohit Maurya✍🏻   (रोहित की कलम से ✍🏻)
30 Followers · 45 Following

read more
Joined 17 June 2020


read more
Joined 17 June 2020
14 MAR AT 17:00

❤️Happy Holi 🎉❣️

मेरे गालों पर लगा गुलाल, तुम्हारे स्पर्श के बिना खुद को अधूरा महसूस करता है
हमारे प्रेम का रिश्ता हालातो की एक ऐसी मुक्तहीन जंजीर से बधा हुआ है
कि तुम मेरे दिल की सबसे करीब होकर भी, मेरी पहोच से बहुत दूर रहता है

-


8 MAR AT 13:10

👰🏻💪🏻अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 🙏🏻

जो शक्ति , त्याग और बलिदान की पुजारी है ,हां वो नारी हैं
जन्म से लेकर मृत्यु तक, जो पुरुषों के लिए प्रेरणा कारी, हां वो नारी हैं
जित कर सारी दुनिया को, जो अपने समाज के सामने ही हारी है ,हां वो नारी हैं

-


8 MAR AT 12:59

👰🏻Happy International Women's day
🙏🏻
वो मातृ धर्म के साथ-साथ अपना फर्ज भी अदा करतीं हैं
मांए अपनी औलादों खातिर उनकी सलामी कि दुआ भी करतीं हैं
वो तुम्हारी कामयाबी खातिर अपने सपनों को खुद से जुदा भी करतीं है
तुम महज उनके हाथों कि चूड़ियों को देख उनकी नाजुकता का अनुमान ना लगाओं
अगर कोई उनके आत्मसम्मान और क्षमता पर सवाल उठाए तो वो चामुंडा कि तरह अपने दुश्मनों का संघार भी करतीं हैं

-


1 JAN AT 10:51

🎈🎉Happy New year Friends 🤝🏻❤️🥳

इस नए साल में दोस्तों की महफिल जमानी थी मुझको
मगर हालातो में हमको तीतर बीतर कर रखा है
इतनी दूरियों के बाद भी, चाहते कम नहीं हमारे दिल में,एक दूसरे के वास्ते
बेशक वक्त ने हमसे रिश्ता बेवफाओं सा रखा है

-


1 JAN AT 10:46

💥Happy New Year 2025🎉🥳
एक नई उम्मीदों की डोर मिली है मुझको
जिसके सहारे मुझे दरिया के उस पार जाना है
बुरे वक्त की घड़ियां पीछे छूट गई ये मानकर
इस नए साल में कुछ बेहतर करके दिखाना है

-


31 DEC 2024 AT 12:50

31 December 2024
इस ढलते दिसंबर ने मुझको ये बताया है
गुजर जाएगा एक और साल अब तेरे इंतजार का
मगर फिर भी तू लौट कर वापस नहीं आया है

-


10 OCT 2024 AT 9:54

😔 🕯️ RIP Sir 🕯️🥺

हमने सोचा तो नहीं था ,की लोगों का चेहर एक दिन बेनूर हो जाएगा

दिल टूटेगा सबका अचानक से , और भारत का कोहिनूर खो जाएगा

-


12 SEP 2024 AT 22:26

अगर है मुझसे नाराजगी तुम्हें, तो बेशक हक से जताओ तुम

पर हूं कहां गलत मैं ,ये भी तो मुझको बताओ तुम

बेशक मेरी गलतियों पर डांटो मुझे और फटकारो भी

पर यूं ना ,मेरी तरफ से अपना चेहरा घुमाओ तुम

-


12 SEP 2024 AT 11:24

मैं इस उम्मीद में, उस रास्ते पर ,तुम्हारे इंतजार में रहता हूं

कि तुम मिलो, और अपनी मुस्कुराहट से मेरे सुखे दिल को पुनः हरा कर दो

-


26 AUG 2024 AT 7:39

❤️🦚Happy Janmashtami 🙏🏻🥰
दोस्ती की अटूट एवं निस्वार्थ रिश्ते को सबसे उच्चतम बताया आपने

वास्तविकता में प्रेम है क्या इस बात से दुनिया को अवगत कराया आपने

उस द्वापर में जिस प्रकार द्रोपती की लाज बचाया था आपने

एक ऐसा ही चमत्कार इस घोर कलयुग में भी आपको दिखाना पड़ेगा

यहां हर तरफ हजारों दुशासन घूम रहे हैं, प्रभु अब तो आपको फिर से आना पड़ेगा

-


Fetching Rohit Maurya✍🏻 Quotes