दिल से दिल ना मिले, हाथ मिलाते रहना
साँस से साँस ना मिले, आँख मिलाते रहना
हम समंदर से शफीनों की खबर लायेंगे
तुम बस किनारे से हाथ हिलाते रहना
तुम बस किनारे से हाथ हिलाते रहना ॥-
An engineer by profession,indeed not a writer but am acute abo... read more
आजकल हर बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहती हूँ
अब की पूछा तो कह दुंगी कि हाल अच्छा है।-
No matter how good you are, someone is always going to be against you. But never let them be the limit of your success. You can transfigure their negativity by turning it toward the light of your soul. Just have faith in Time and Yourself.
Stay Ritzy 🙃-
पीर तेरी मैं समझ जाऊँ
पीर मेरी तु समझ जाए
तो ये पीर ही क्यूँ हो?
पीर पराई समझे ना कोई
भली भली सुनाने से बचे ना कोई।-
No matter if you've achieved a lot of things in your life which you are really proud of but if you ain't in someone's Heart, someone's prayers and memories it's all just meaningless.
-
ए यार तू कुछ भी बोल कुछ भी कर
बस रूठा ना कर
कॉल करूं या नहीं,एक मैसेज ही ड्रॉप कर दूं क्या
लेकिन मैं ही क्यूं,वो क्यूं नहीं
क्या वो ठीक है मेरे बिना भी
हां ठीक ही है तभी तो मुझे हिचकी नहीं आती अब
मुझे उससे क्या मैं ही उसे एक कॉल कर देती हूं कम से कम एक छोटा सा मिसकॉल ही बाकी उसके हाथ में है
लेकिन मैं ही क्यों वो क्यों नहीं
मैं ही इतना क्यों सोच रही वो क्यों नहीं।
बस इसी कशमकश में मेरे दिन गुजरते है और रातें तो मानो ठहर ही जाती हैं
बस यहीं खुद से खुद कि जंग में खुद को और परेशान नहीं करना चाहती
इसलिए
ए यार तू रूठा ना कर।।
-
Trying to please everyone is a recipe for woe, misery and dejection.
I think the saddest people always try their hardest to make people happy because they know what it's like to feel absolutely worthless and they don't want anyone else to feel like that.
And then there is the most dangerous risk of all - the risk of spending your life not doing what you want on the bet you can buy yourself the freedom to do it later. But then you have to take the call and make the decision. It'll be good to know who's down with that. It's time to replenish.
-