The good thing about the solitude,
It will never leave you alone
-
Poet, Traveller, Wanderer, Optimist, Storyteller, Simply a Wo... read more
सबने ख़ाक होना है इस मिट्टी में,
आप बस थोड़ा इत्मीनान रखे,
घुल गया है लहू इस मिट्टी में आपका
आप पूरा आसमान रखे!
अलविदा!-
वो पूछते क्या है सियासत
आप उन्हें हर बात बता देते थे,
जमीं से फलक तक,
हसी, खुशी में उनकी
औकात बता देते थे।
अलविदा! राहत साहब-
क्या सवाल करू मैं तुम्हारी मजबूरियों पर,
मैं कमजोर हूं कितना, ये बयां भी तो
मैं कर नहीं सकता-
Be the light wherever you are
And outshine through
all the darkness around..-
Remember, the brightest Sun set to shine,
Always before the darkest night
-
मैं जिंदगी के आइने में
अपना अक्स देख रहा था,
उसी आईने में मुझे तनहा सा कोई
शख्स देख रहा था।
रिक्की वर्डस्मिथ-
ढ़ा दिया मन्दिर , ढ़ा दिया मस्जिद
मिलके सब ने ,
किया नहीं किसी ने भी पूरा
जो कहा उसके खुदा, उसके रब्ब ने
रिक्की वर्डस्मिथ-
Gehre paani ka Samundar hun,
Khamosh sa behta hun,
Kareeb aaye jab koi,
Lehro se utth ke yeh kehta hun,
Manmauji hun, apni Mauj me rehta hun.-
फिर एक दिनं कुछ यूँ कर लेंगे
थोड़े से बचे उस वक्त में,
अपनी अधूरी मोहब्बत का
किस्सा फिर से शुरु कर लेंगे
रिक्की वर्डस्मिथ-