क्या गलत ? क्या सही?
लड़की का अनजान से बात करना गलत है।
तो क्या अनजान के साथ विदा होना जाना सही है?
Read Full Caption Full Poem👇👇👇-
सारी बातों को भुला सकता हूँ,
लेकिन, रहने दो...
मैं भी तुझे छोड़ के जा सकता हूँ,
लेकिन, रहने द...
तू हर मोड़ पे कह देती है अलविदा मुझको,
फैसला मैं भी सुना सकता हूँ,
लेकिन, रहने दो...
तूने जो बाते कही है ना, दिल को दुखाने वाली,
सुन, मैं उन सब पे मुस्कुरा सकता हूँ,
लेकिन रहने दो...
और हाँ,
शर्म आ जायेगी तुझे खुद पर,
तेरे वादे मैं तुझे याद दिला सकता हूँ,
लेकिन, रहने दो...-
Story of a woman, a cheating husband, and hypocrite Indian society
Read Caption for whole story...-
हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी
लगी है महफ़िल पर तन्हा आदमी...
अपने सपनों का बोझ ढोता हुआ
है जाने किस खुमार में जीता आदमी
खुद ही खुद से रखता है राबता
देखो बना स्वार्थ की मूरत आदमी
अपने इर्द गिर्द बुने अपने जैसे लोग
हर पल धोखा खाए चालाक आदमी
पैसों का देखो खड़ा किया महल
फिर भी है क्यों बेकरार आदमी
अपने ही घमंड में है चूर इस कदर
कि आदमी को नही पहचानता आदमी
कमाना चाहता है दिन रात मर मर कर
क्यों चाहता है फिर इतवार आदमी
एक दूजे का दर्द तक ना समझे जो
जाने कैसे हुआ इतना बेकार आदमी
रुतबा कमाया पर तमीज़ ना सीखा
पढ लिख कर भी है गंवार आदमी-
क्यों नही है हक़ मुझे, अपने फैसले खुद करने का...
Read this poem in Caption...👇👇👇-