12 JUL 2018 AT 17:51

बातें करते रहिए,यु खामोश रहना अच्छी बात नहीं,
ये इंसानों की बस्ती है,यहाँ चुप रहना मुनासिब नहीं
चुप रहे तो कोई समझेगा भी नहीं,
गर बोलते गए तो कोई सुनेगा भी नही,
बोलते रहिये,यु ख़ामोश रहना अच्छी बात नहीं।

- Ravi joshi