Rana Khan  
9.7k Followers · 36 Following

मैं हूँ ही नही इस दुनिया की।
Joined 31 August 2016


मैं हूँ ही नही इस दुनिया की।
Joined 31 August 2016
8 JUL AT 0:52

One of those days when she realised that in the past despite being broken, she was carefree and happy too.

-


6 JUL AT 23:59

काश मैंने फिर किसी से मोहब्बत की होती
तुम्हे भूलने की कोई कवायद तो शुरू होती

-


6 JUL AT 1:26

टूटा हुआ बिखरा सा दिल है मेरा
जोड़ने की कोशिश न कर हबीब
न और टूटने की गुंजाइश है
न थोड़ा भी जुड़ने की ख़्वाहिश

-


4 JUL AT 0:59

टूट कर बिखर जाना भी मुश्किल सा लगता है
जब दूर-दूर तक कोई अपना सा नहीं लगता है

-


1 JUL AT 23:49

न-मौजूदगी हमारी उन्हें मंज़ूर नही
और मौजूदगी पे हमारी उन्हें एतबार नही

-


30 JUN AT 22:23

यूँ ही बस याद आ गई
कहने की जो है बात वो रुला गई

-


29 JUN AT 23:34

क्या करना था क्या कर रहे हैं
दूर जाना था पर क़रीब आ रहे हैं

-


29 JUN AT 1:10

तमन्ना तो रखते है तुम्हारे आग़ोश की
तुम दूर ही सही पर सुकूँ तो आज भी हो

-


28 JUN AT 0:31

A hug could heal.
A hug could give the feel.
A hug could seal.
A hug could give the zeal.

-


27 JUN AT 0:08

One of those days when she realized that at the end, what matters is 'family' and that she isn't anyone's.

-


Fetching Rana Khan Quotes