Rana Khan  
9.8k Followers · 36 Following

मैं हूँ ही नही इस दुनिया की।
Joined 31 August 2016


मैं हूँ ही नही इस दुनिया की।
Joined 31 August 2016
4 AUG AT 23:45

One of those days when she realised that she can not keep taking up everything and still mean nothing.

-


2 AUG AT 22:59

हमें आज तुम सोचने पे मजबूर कर गए
क्या ख़ता रही हमारी के हम तन्हा रह गए

-


1 AUG AT 0:35

नींद ख़फ़ा है तुम्हारे पास न होने से
समझाए कैसे आँखों को वो इन्तेज़ार अपना

-


27 JUL AT 1:45

तुम्हारा परेशान दिल मेरा हाल है
अपने दिल का ख़याल रखो के मेरा हाल सुधरे

-


24 JUL AT 0:46

Saying I love you is one thing
Expressing through actions is another

-


8 JUL AT 0:52

One of those days when she realised that in the past despite being broken, she was carefree and happy too.

-


6 JUL AT 23:59

काश मैंने फिर किसी से मोहब्बत की होती
तुम्हे भूलने की कोई कवायद तो शुरू होती

-


6 JUL AT 1:26

टूटा हुआ बिखरा सा दिल है मेरा
जोड़ने की कोशिश न कर हबीब
न और टूटने की गुंजाइश है
न थोड़ा भी जुड़ने की ख़्वाहिश

-


4 JUL AT 0:59

टूट कर बिखर जाना भी मुश्किल सा लगता है
जब दूर-दूर तक कोई अपना सा नहीं लगता है

-


1 JUL AT 23:49

न-मौजूदगी हमारी उन्हें मंज़ूर नही
और मौजूदगी पे हमारी उन्हें एतबार नही

-


Fetching Rana Khan Quotes