Rajni Bala Singh   (Muskurahat)
847 Followers · 395 Following

read more
Joined 1 June 2018


read more
Joined 1 June 2018
5 MAY AT 17:17

Do you know, where I am stuck till today
Waiting for you at the same place,
where you left me alone forever.

-


5 MAY AT 17:11

विवशता का ज़ामा पहनकर
हमारे जज्बातों से न खेला करो
अगर करते हो मोहब्बत हमसे
मिलने का बहाना ढूंढा करो

-


5 MAY AT 17:03

इस आसमान की लालीमां को देखकर
क्या तुम्हारा दिल कभी मचलता नहीं
मुझसे मिलने को दिल तड़पता नहीं
कभी तो रोज़मरा की जिंदगी से हटकर
हमसे मिलने आ जाया करो
मन में उठी हलचल को
अपनी प्यारी बातों से बहलाया करो

-


5 MAY AT 16:58

डरा डरा सा दिल रहता है
कोई अनहोनी ना हो जाए
मानव यही सोच सोच कर
आज का सुख-चैन भी खो देता है

-


5 MAY AT 16:52

जख्मों पर मरहम लगाना



वक्त के साथ मरहम लगा ही देती है

-


5 MAY AT 16:48

नदी आज बहुत शांत थी
अपने ही विचारों में खोई
सूरज की चमक से भी न विचलित हुई
पर्यटकों के कोलाहल से भी
कतई न घबराई
अपने में घुलते लाल रंग को देखकर
पत्थरों से जोर-जोर टकराई

-


5 MAY AT 16:38

हाथों को थाम
जो हम आगे बढ़ चले हैं
नया अफसाना
अपने नाम कर चले हैं

-


5 MAY AT 16:33

अब दिल नहीं करता उन गलियों में जाने का
जिन्हें हम बरसों छोड़ आए थे
डरते हैं कहीं हम अपने आज को
अपने अतीत से न जला बैठे

-


5 MAY AT 16:27

मैं तुम में समाई हूं तुम मुझ में समाए हो
फिर भी न जाने क्यों कुछ अधूरापन सा लगता है

-


5 MAY AT 16:24

बिन तेरे जीना



इतनी भी मुश्किल नहीं कि जिया न जा सके

-


Fetching Rajni Bala Singh Quotes