Bhuvesh Purohit   (Bhuvesh)
1.4k Followers · 38 Following

• never say never •
Kerala ~
Joined 7 October 2017


• never say never •
Kerala ~
Joined 7 October 2017
6 JUN 2024 AT 14:46

उड़ान लगानी पड़ी आसमानों में,
ज़मी पर अब सुकूनों से बैठा नहीं देख सख्ते !

-


29 MAY 2024 AT 20:27

भीगता हूँ,भीगते अरमान,भीगते समुंदर,
तुम जानो दिल में,मेरा दिल रहता तेरे अंदर !

-


7 MAY 2024 AT 1:35

आप के बालों की तरह आप को सम्भाललूँगा,
आप चले आओ दिल में आहिस्ता आहिस्ता !

-


22 APR 2024 AT 10:29

तुम मुझे डूब जाने दो तुम्हारी आँखो में,
तुम मुझे पढ़ती रहो,मैं तुम्हें बेताब लिखता रहूँ ।

-


22 APR 2024 AT 0:56

मुझें भ्रम् हैं,मुझें नींद नहीं आती,
मुझें सुला दिया जाता है,जिम्मेदारियों से ।

-


30 NOV 2023 AT 23:35

मोहब्बत मिलती है बार बार तुम्हारे नाम की,
तुम्हारे नाम को मोहब्बत नही होती, तुम्हें देख के !

-


26 NOV 2023 AT 12:42

एक प्रेम की डोरी अदृश्य बन बैठी है,
मेरे शर्ट का टूटा हुआ बटन,तुम लगाना भूल जाती हो !

-


25 NOV 2023 AT 12:55

कहा से मोहब्बत लाए,
दाम गुलाबों के बढ़ गए

-


12 NOV 2023 AT 20:03

प्रेम से भी,भक्ति से भी तुम्हे पाएंगे,
तुम दिवाली बनके रहना,हम राम जैसे आऐंगे !

-


16 MAY 2021 AT 16:29

मैं क़लमकार हूँ, मैं स्वाभिमान रखूँगा,
लोग है, लोग अपनी अपनी बात रखेंगे !

-


Fetching Bhuvesh Purohit Quotes