कुछ भी नहीं है ये जहां
तू है तो है इसमें ज़िन्दगी
अब मुझको जाना है कहाँ
के तू ही सफ़र है आख़िरी
के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं
न देना कभी मुझको तू फ़ासले
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
(किसी की लिरिक्स चुराई है मैने आज)
✍️राकेश😍

- 💕©️houdh@ry ®️@kesh