क़िस्सागोई   (#क़िस्सागोई)
55 Followers · 15 Following

कहानियों की तलाश में...
Joined 22 January 2018


कहानियों की तलाश में...
Joined 22 January 2018

Tapish aisi thi uske hathon ki
sara dard pighal kar beh gya !

-



ऐसा कोई मुक़ाम नहीं
इस सारे जहां में,
जहाँ
"और"
की चाहत
ख़त्म हो जाती है !!

-



शायद
ये इश्क़ नहीं,
मगर
इश्क़ से कम भी नहीं,
इकतरफा है
जानते हैं,
मगर
इस बात का
कोई ग़म भी नहीं !

-



एक दिन उचक कर छूना है आसमान मुझे
मगर उससे पहले ज़रा आराम तो कर लूँ !

-



Idhar Team India ne jeet ka
Chauka jada ...
udhar har dil mae,
Eid Diwali Lohri Christmas
Sab ek sath celebrate ho gye !
Aasman par atishbaazi ne
tarron ko chunauti de dali,
Dubai mae Champion's Trophy
uthai Team India ke hathon ne
Aur Champion
poora Bharat ban gya.

Yahi hai hum Hindustaniyon ka
Andaaz cricket ko chahne ka
Cricket ko pujne aur jeene ka !

-



अख़बारों के front page पर छपता है
चाय टपरियों पर तेज आँच पर उबलता है
कोई जानकारी जरूरी नहीं
कोई terminology की फिक्र नहीं
सारे players के नाम भी शायद याद नहीं
पर toss का सिक्का जब उछलता है
खून के साथ रगों में जोश बहने लगता है
Over दर over बुखार सिर चढ़ता है
सामने कितनी भी मज़बूत Team हो
मगर जब बल्ला team India का चलता है
तो दिल हर हिंदुस्तानी का धड़कता है
और अगर कोई player out हुआ
तो मानो उस पल साँस ही अटक जाती है
मगर नए player को crease पर देखते ही
चेहरों पर रौनक फिर से लौट आती है
और bowling की तो बात ही क्या
spining yorker के बीच difference
जाने या न जाने हम
ये वाली बड़ी सही फेंकी है...
ये हर मुँह से यूं ही निकल जाता है
बात असल में बस इतनी है
Cricket एक महा उत्सव है
हमारे देश का
जिसको सारा देश एक साथ
पूरे जोश से मनाता है!

-



प्यार का कारोबार तो
बस दो आँखों के
क़रार पर चलता है !

-




प्यार
or just a passing feeling ???

-



दूध तभी उफन कर गिरता है
जब नज़र हटती है
और नज़र तब हटती है
जब आपको लगता है
कि अभी तक नहीं हुआ तो
अब थोड़ी न उफन जायेगा

-



आँखें तो हमेशा सच ही कहती हैं,
ये और बात है कि
सबको पढ़ना नहीं आता !

-


Fetching क़िस्सागोई Quotes