जब तक आप जो कर रहे है उसे पसंद नहीं करते
तब तक आप सफलता नहीं प्राप्त कर सकते।-
हिसाब रखा करो, आजकल लोग बड़ी जल्दी पुछ लेते है,
"तुमने मेरे लिए किया ही क्या है"-
My blogger www.udayvastu.com has been read a million times
🙏 Many thanks to all of you dear readers-
मेरे जितने भी क्लाइंट और किसी भी प्रकार संबंध रखने वाले परिवार हैं
वह सभी इस भीषण महामारी में कुशल पूर्वक व सुरक्षित हैं।
मैं मेरे ईष्ट बाबा मार्कण्डेय महादेव को कोटिशः आभार व्यक्त करता हूँ और उनसे प्रार्थना करता हूँ कि आगे भी सभी कुशल-मंगल हों।-
विनम्र निवेदन
सभी साथियों से आग्रह करता हूं कि कुछ समय के लिए किसी भी परिचित की मृत्यु के समाचार अपनी टाइमलाइन, व्हाट्सएप स्टेटस एवं फेसबुक पर न डालें
क्योंकि जो लोग हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज ले रहे हैं या अपने घर पर आइसोलेट है अपना मोबाइल टाइमपास के लिए खोलते हैं उनके सामने इसे समाचार देखते ही उनका मनोबल व हौसला टूटता है और मन में नकारात्मक विचार आते हैं और डिप्रेशन में आकर हिम्मत हार जाते हैं।
जितना हो सके जो लोग सही हुए हैं उनके मैसेज डालिए और कोरोना को हराने में मदद कीजिए।।
धन्यवाद-
कोरोना आपदा में जिसने भी जैसा भी भ्रष्टाचार किया है।
उनकी नस्ले खत्म हो जाएगी ।
याद रखना, आने वाले समय में
इस बात को हल्के में मत लेना।-
मुझे लगता है डर से ज्यादा खतरनाक इस दुनिया में कोई भी वायरस नहीं है।
इस महामारी से सुरक्षित बचे रहे तो भी एक न एक दिन मरना ही होगा।
और वो एक दिन कोई भी दिन हो सकता है, इसलिए जिंदादिली से जियें
हर पल डर के नहीं।
सुरक्षा नियमो का पालन करें-
100 में से 98 मरीज ठीक होकर सकुशल घर आ रहे हैं। यह समाचार कोई भी social media पर नही डालता। सिर्फ 2% की मृत्यु के समाचार डालने से उपचार ले रहे मरीजों का मनोबल कम होता है। इसे टाला जाना चाहिए।दुर्भाग्यवश यदि कोई मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तो उसे मन ही मन श्रद्धांजलि अर्पित कीजिये। मृतको के शवों के फोटो डालकर माहौल को भावुक मत बनाईये। हो सके तो सकारात्मकता बाँटिये।
एक दूसरे को हौसला और हिम्मत दीजिए। कोरोना से सावधानी जरूरी है किंतु भय का वतावरण बनाने से बचिए।
आईए
हम साथियों का मनोबल बढ़ाएं
अपने साथियों को डिप्रेशन से बचाएं
🙏🙏🙏-