Priyank Mishra   (Priyank ✍👇👍)
26 Followers 0 Following

read more
Joined 14 March 2018


read more
Joined 14 March 2018
29 MAY 2023 AT 15:56

वायु के वेग कुछ तीव्र हो रहे थे,
मेघों की नाद में हुंकार थी,
विद्युत् प्रलयंकर हो तड़क उठी थी,
मानो महासंग्राम की टंकार थी।

दृढ़ खड़े स्वर्ण निष्क जाग्रत महल के,
ऊर्ध्व कवच स्वरूपी रक्त शक्ति साकार थी,
आकाशगंगा से पतते दिव्य अश्वों युक्त रथ में,
अलौकिक योद्धाओं की शक्तियां ले रही आकार थीं।

संग्राम जगत् के प्रलय को प्रस्थापित कर रहा था,
विश्व के अंत का यह भी एक प्रकार थी,
परिस्थिति हस्त के आलिंगन से परे जा रही थी,
मरण और संहार की एकान्तर से संपर्कार थी।

-


15 APR 2023 AT 17:48

कुछ कोरी सी, कुछ नीरस,
एक छोटी सी बात थी,
काली घनी, तारों से भरी,
ये टिमटिमाती सी रात थी।

मैं छत पे टांगे पसार के लेटा था,
मन में पसंद के ख्वाबों की बहार थी,
तभी दूर से कुछ आहट आई,
आसमान में दिख रही उड़ती कोई कार थी,

मैं डर के आगोश में खोया था,
हाथ पैरो में दम नहीं हृदय बेजान था,
पास आई तो दिखा उड़ती हुई मछली थी,
और टूटा तो जाना ये बस एक ख्वाब था।

-


25 MAR 2023 AT 23:11


मैं देखूँ आकाश के तारे
और सोचूँ कि क्यों मैं यहाँ हूँ
एक अज्ञात नगर में, एक अज्ञात कार्य में
जबकि मेरा परिवार मुझे दूर पे बुलाता है
क्या यही है ज़िन्दगी का लक्ष्य?
क्या पैसे ही हैं सुख का सोपान?
क्या मैंने सही फ़ैसला लिया है?
क्या मुझे वापस घर को जाना चाहिए?

मुझे याद हैं मेरे बचपन के दिन
जब मैं खेलता था मेरे साथियों के साथ
मुझे याद हैं मेरी माँ की आँखें
जो मुझ पर प्यार से झलकती थीं
मुझे याद हैं मेरे पिता की सीख
जो मुझे ज़िन्दगी का पाठ पढ़ाती थीं
मुझे याद हैं मेरी बहन की हंसी
जो मुझे ख़ुशी से भरती थी
मुझे ख़त्म होता हुआ महसूस होता है
मुझे ख़ोता हुआ महसूस होता है
मुझे ख़ाली होता हुआ महसूस होता है
मुझे ख़ामोश होता हुआ महसूस होता है

मैं पूछता हूँ सितारों से
क्या वो भी महसूस करते हैं
क्या वो भी किसी को याद करते हैं
क्या वो भी किसी से प्रेम करते हैं
पर सितारे कुछ नहीं कहते
सिर्फ़ चमकते हैं
मुझे लगता है कि शायद
वो सिर्फ़ ख़ुशी के पलों को संजोते हैं

पर ख़ुशी कहाँ मिलती है
मुझे ख़ुल कर हंसने को
पर ख़ुशी कहाँ मिलती है
मुझे ख़ुल कर हंसने को

-


24 MAR 2023 AT 23:06


I'm a drop of water, a wanderer of the sky
I fall from the clouds, a kiss of goodbye
I land on your skin, a touch of delight
I slide down your curves, a glimpse of your light

I soak in the earth, a lover of the deep
I nourish the seeds, a promise to keep
I flow through the veins, a pulse of life
I rise with the heat, a breath of strife

I'm a drop of water, a cycle of change
I soar to the clouds, a feeling so strange
I meet you again, a moment so rare
I fall for you once more, a drop of despair

-


23 MAR 2023 AT 16:23

In the heart of nature, there’s a world so vast,
A place where beauty and wonder forever last.
The trees sway gently in the breeze,
And the flowers bloom with such ease.

The birds sing sweetly in the trees,
And the bees buzz around with such glee.
The sun shines down with all its might,
And the stars twinkle in the night.

Nature is a place of peace and calm,
A place where we can find our inner balm.
So let’s take a moment to appreciate,
The beauty of nature, before it’s too late.

-


22 MAR 2023 AT 10:59


You are my constant companion
You follow me wherever I go
You mirror my every movement
You know me more than I know

You are my silent witness
You see me in light and dark
You share my joys and sorrows
You bear the marks of my scars

You are my faithful ally
You protect me from harm
You hide me from danger
You comfort me with your warmth

But you are also my reminder
Of the things I cannot change
Of the limits of my power
Of the fragility of my frame

You are my other self
But you are not really mine
You belong to the sun and moon
And you vanish when they shine

-


7 SEP 2022 AT 11:06

I was waiting for that last resort,
that soft breeze which gave me a fresh start,
peeking by the window, waiting for flowing grass,
I was waiting for a breeze to warm up my heart.
She came by walked up to me,
I felt that breeze, my heart started to flee,
I held my breath, asked, "how are you?",
She said, "gorgeous, can't you see??"
I was taken aback, blew away by this chirpy and free,
I said, "you are dream come true, yeah, I can see".
She leaned on to me, said, "Can I ask you something?",
I said, "Yes, why not, I am completely free.",
She said, "I like the way you look at me,
can we be together and will you make us we ?",
I was taken aback as if it was a dream,
My alarm went off and I woke up with a grin.

-


7 SEP 2022 AT 10:40

कुछ सूखी, कुछ गर्म,
कुछ खाली, कुछ आम थी,
मैं खिड़की से बैठे बैठे एक टक देखता था,
वो गुनगुनी धूप सी गर्मी की शाम थी।

सड़के कुछ खाली थीं, गालियां सुनसान थीं,
दिन भर की थकान से, प्रकृति बेजान थी,
मैं ठंडी हवा के झोके के इंतजार में बैठा था,
वो गुनगुनी धूप सी गर्मी की शाम थी।

परिंदों का अकाल था, आसमा पीला बेजान था,
रुका था सबकुछ जैसे जिंदगी किसी ने थाम दी,
मैने फिर भी हार ना मानी, इंतजार करता रहा,
वो गुनगुनी धूप सी गर्मी की शाम थी।

-


5 JUL 2021 AT 4:50

वक़्त जो थमा सा है चलने लगेगा,
फिर ख्वाब सपनो से मिलने लगेगा,
जो एक लंबा सफर सामने है,
अब ये सफर तय करना पड़ेगा।
ग़म जो भरा है वो सहन पड़ेगा,
काटों को फूल मान चलना पड़ेगा,
जो मुश्किल डगर सामने है,
अब ये डगर तय करना पड़ेगा।

-


26 APR 2020 AT 21:59

कण कण के तामस से घिर कर,
श्यामल घटा छिटक छाई,
कड़ कड़ मेघों के गर्जन से,
घुमड़ घुमड़ बदरा फिर आयी।

स्वयं के विष का दोहन करके,
अमृत के मंथन को छाई,
विध्वंसक ध्वनि के प्रलाप से,
घुमड़ घुमड़ बदरा फिर आयी।

रूप, दोष, गुण भाव त्याग कर,
अग्नि अंधियारे सी छाई,
मृत्यु के मरने से अज के,
घुमड़ घुमड़ बदरा फिर आयी।

-


Fetching Priyank Mishra Quotes