I know we all need sometime an additional care,
Being an optimistic & not loosing self control is very rare,
Trust me you can do this, I really swear
All you need to do is....
"Just hang in there"-
कल के रिजल्ट का तो पता नहीं पर,
हमें तुमसे बेइंतहा प्यार है,
और हो भी क्यों न, तुमने ये 2 महीने में,
हमें खुशी के पल जो दिए हजार है,
बच्चे हों या बुजुर्ग, हम जागे हो या सोएं,
हम सब पर cricket का ही भुत चढ़ा हैं,
तुम भले ही कल मैदान पर बस 11 हो पर,
तेरे साथ सारा हिंदुस्तान खड़ा हैं,
मैदान पर तो तिरंगे के नीचे,
कइ बार तुमने जन गण मन गा लिया,
देश प्रेम को खुद के साथ, हम सब के दिल में समा दिया,
कल कि चिंता छोड़ दें अब और बस,
CHAK DE INDIA.....-
हाँ आज मिला मैं अपने यारों से,
जो कुछ जुझ रहे थे, अपने ही ख़ुद्दारो से,
नहीं पुछ पाया मैं, उनसे कारण उसके,
नज़रें भी नहीं मिला पा रहा हूं मैं आज खुदसे,
डर गया था मैं कि शायद वो कुछ बताएंगे नहीं,
अगर कुछ पुछ लुं तो कहीं घबराएंगे तो नहीं,
हे भगवान, थोड़ा हो जा ना हम पर भी मेहरबान,
पहुंचा दे ना मेरे दोस्तों को उनके मुकाम,
तेरी ही तो बच्चे हैं हम, हमें और कितना रूलाएगा,
इतना दर्द देगा तो हमारा ही सब्र टुट जाएगा,
कुछ ऐसा कर कि, मेरे दोस्तों कि मुस्कान हमेशा बनी रहे,
रब दी सौ, तेरी इनायत हम पर हमेशा बरसती रहे...-
सुन तुम तीनों ना कभी मुझसे नाराज़ मत होना,
मुश्किलें कइ आएंगी, निकल जाते हैं इस रिश्ते से,
ये हमें बार-बार समझाएगी, मगर मैं लड़ने को तैयार हुं,
तुम तीनो से नहीं...इन मुसकिलो से,
क्यों कि तुम लोग मेरे लिए खास हो,
उस ऊपर वाले कि भेजीं हुइ, इक खुबसूरत सी आस हो,
और ये आस मुझे हमेशा पास चाहिए,
सब चलें जाएं, मगर तुम तीन मुझे हमेशा पास चाहिए....-
उम्र छोटी है तेरी पर तु बड़ी सयानी है,
बड़ी बड़ी बाते में तुम सबकी नानी है,
जब भी कुछ छुपाना चाहा, तुझे खुद ही पता चल जाता है,
तुझसे झुठ बोलने में, अब मुझे ही शर्म आता है,
सुन तु ना मुझसे कभी नाराज़ मत होना,
चाहे कुछ भी हो सदा मेरे साथ ही रहना,
तेरी नाराजगी मुझे सताती है,
खुद रोती है साथ में मुझे भी रूलाती है,
बिना तेरे मेरी हर खुशी अधुरी है,
तु सोच कि तुम मेरे लिए कितना जरूरी है,
तेरी मुस्कान मेरा गहना है,
तु मेरी प्यारी मासुम सी बहना हैं,
चाहे कोई भी हालात तेरे दर पर दस्तक दे,
याद रखना हर वक्त, तेरे साथ हूं मैं....-
"The best Friendships are constant like the moon" Although
The moon isn't always the same
It goes through the phases....
Sometimes so bright,
Sometime completely gone,
Usually somewhere in between,
but always undoubtedly It will be there just like friends....
-
This trio teach us a lot.....
The fears, The tears & The years....-
Move on or let it be,
These seems very easy but,
This is something which is actually very fishy,
You've to come out from your comfort zone,
Which will give you feeling like you are out of ozone,
You'll start seeing whole world as your enemy,
Trust me during that phase nothing will make you happy,
I agree over a period of time,
People will think you have stopped looking behind,
But the truth will be only inside you that,
You are still watching your old memories by doing it rewind and rewind,
Time does not heal your wound,
It just taught you how to hide it & broom.
After few days you will hide your feelings smoothly,
No one will ever come to know what happen with you actually,
This is true we should live in present,
Past was past it never gonna be change,
But this is not that much easy,
Past will always make you crazy,
That’s why move on or let it be is tough,
You can not easily make yourself bluff,
All you can do is just take it on your heart,
You never gonna won this no matter how much you revert.-
Sometime when pain is too much to bare,
It's nice to know someone is here,
Someone who listens to what I've to say,
Who stays when others walk away...
Someone who is there through thick & thin,
Who fight with me to help me win,
Someone who is there right to the end,
Someone I'm proud to call my friend...
Who picks me up when I do fall,
When my back is up against the wall,
This I know to be true,
For my dear friend that's you...-
तेरी फिकर करना बेवजह नहीं हैं,
हमें हर बात पर तेरा टोकना सजा नहीं हैं,
समझते हैं हम भी तेरे इस एहसास को,
कैसा लगता होगा तुझे जब हम, ना तेरे पास हो,
कुछ और रिश्तेदार ने हमपे अपना प्यार बांटा हैं,
पर सच कहूँ तो उन सब से तुम्हारा प्यार नौं महीने ज्यादा हैं,
दुनिया में लोग अपने खुशियों के लिए तो कितने रिस्तें तोड़ी हैं,
तेरे लिए खुद के खुशियों से भी ज्यादा तेरे छोरा छोरी हैं,
सायद मैं कभी भी ना समझ पाऊँगा कैसे कर लेती है ये तू,
सारे गम दिल में छुपा के होटों पे हसी भर लेती हैं तू,
मेरे हर सही में साथ दिया, तो हर गलत में राह दिखाया हैं,
पूरी दुनिया से लड़ कर माँ तूने मुझे उड़ना सिखाया हैं,
सायद तभी तो ममता की मूरत हैं तू,
इस जहाँ में सबसे खूबसूरत हैं तू,
सुबह उठ कर सबसे पहले तुझे ढूंढ़ता हूँ,
ऊपर वाले से भी पहले तुझे पूजता हूँ,
उस रब दी सौ रब ने क्या चीज़ बनाया हैं,
खुद वो मेरे साथ हर जगह नहीं रह सकता,
सायद इसिलए उसने मेरे लिए माँ बनाया हैं,-