छुट्टी तो अभी भी मिलती है,
लेकिन वो बचपन वाले
इतवार की बात ही कुछ अलग थी!!-
creativity and drawing lover❤
Instagram account @mandala_by_priya... read more
दुसरो के ख्यालो में बंधकर नही,
बल्कि अपने ही ख्यालो से,
आगे बढ़ना चाहती हूं!!
दुनिया के हिसाब से नही,
बल्कि खुद के ख्यालो से,
एक अपनी पहचान बनना चाहती हूं!!-
उसकी खूबसूरती से नही,
बल्कि उसके व्यवहार और
उसके काम से होती है,
और इस भीड़ में अपनी एक
पहचान बनाना ही अपने आप
में एक कला है!!-
माना की,
"जिंदगी इतनी आसान भी नही होती,
लेकिन जिंदगी इतनी मुश्किल भी नही होती है,
जितना हम उसे मान लेते है " !!-
For anyone!!
Even if someone left you,
Or if you have a very good day
Or anything,life won't stop at any single moment
It will go on. So enjoy ,
Every single moment of your life and make it
Worth memorable!!
-
नसीब से ज्यादा कभी कुछ नही मिलता,
और अगर अपना नसीब आजमाना है,
तो मेहनत करो , क्योंकि एक वही रास्ता है
अपने नसीब में रखे हर चीज़ को पा लेने का!!-
अपने काम से प्यार करने लगोगे,
तो सब कुछ अच्छे से होगा
क्योंकि आख़िर काम तो करना ही है तुम्हे
चाहे खुश हो के करो या उदास हो के
इसलिए अपने काम से प्यार करो!!-
चलिए एक दूसरे का हाथ पकड़ते है,
और एक दूजे के संग ये जिंदगी की नई
शुरुरात करते है!!-
Respect and Your Attitude matters a Lot!
It's the only thing that Everyone will remember you,
-
जिंदगी तुम्हारी है,
सपने तुम्हारे है,
मंजिल तुम्हारी है
और मेहनत भी तुम्हारी है
फिर दुसरो की बातों से
इतना जल्दी हिम्मत क्यों हार जाते हो??
-