When you think everything will be fine
-
Life 'under construction'
It is difficult to be understood when you are in late twenties and still have a child’s heart. People assume you to be more mature and responsible for yourself whereas you want to be cuddled, loved and to be cared. It is not that you can’t it is because you want someone to be around.
Twenties are always cruel. It teaches you the hardest lessons of life by messing up with your life and emotions.-
तुम जो मुझको छू कर ज़रा सा मुस्कुराते हो
बड़े ही दिलकश लगते हो जब पास आते हो ।
मेरे सीने में लगी तड़पन को यू सुलगा जाते हो
सच कहूँ बड़े ही हसीन लगते हो जब पास आते हो ।
मेरी ज़ुल्फ़ों के साथ तुम्हारा यू खेलना, उँगलियो से मेरा नाम यू उकेरना
ऐसे ही धीमे धीमे साँसो में तुम समा जाते हो
खूबसूरत लगते हो जब मेरे कानो के पीछे
ये झुलफे टाँक जाते हो।
अच्छे लगते हो जब साथ आ जाते हो ।
अच्छे लगते हो जब पास आ जाते हो।-
Sometimes the smile of good times can heal the wounds of bad times.
-
ये जो अटकी हुई सुईयां हमारे तुम्हारे दिलो की,
किसी ओर के साथ सही समय ना दिखा पाएगी।-
For me love doesn’t mean to be depended on other. I don’t want anyone to walk for me . I want someone with whom I can walk , I can laugh with. Person who can give me feeling of home, my one and only bat cave.
I can fight my battles I just want someone who can stay with me always without any conditions.-
तू बन मेरा रास्ता मैं तेरी राही बन जाऊ।
तू बन मेरा सफ़र मैं तेरी हमसफ़र बन जाऊ।
तू बन मेरा बादल मैं तेरी बारिश बन जाऊ।
तू बन मेरा आकाश मैं तेरी धरती बन जाऊ।
तू बन मेरा साया मैं तेरी आत्मा बन जाऊ।
-
Isn’t strange, that we talk about those people
With whom we don’t talk actually.-
ये नारी दिवस की पुकार ना सुनाओ मुझे
समानता अधिकार कितना मिला है
ये समझाओ मुझे।
ये सहशक्तिकरन के नारे ना सुनाओ मुझे,
कितना बेख़ौफ़ मैं सड़कों पर चलने लगी
ये भी ज़रा दिखाओ मुझे।
ये एक दिन का ढोंग क्यों रचना है
अरे मैं तो सिर्फ़ एक औरत हूँ
जिसे मर्दों की जूती तले रौंदा जाना है।
-